आगरालीक्स…. आगरा की एक सोसाइटी पर पालतू कुत्तों को लेकर विवाद, नगर निगम में पालतू कुत्तों के किए जा रहे हैं पंजीकरण, एंटी रैबीज वैक्सीनेशन है अनिवार्य।
आगरा के शमसाबाद रोड स्थित मारुति फॉरेस्ट सिटी में पालतू कुत्ते को लेकर जमकर हंगामा हुआ। अपार्टमेंट में रह रहे लोगों ने आरोप लगाए कि एक फ्लैट में पालतू कुत्ते रहते हैं, वे लोगों को काट लेते हैं। कुत्तों से बचाव के लिए कोई इंतजाम करो तो एनजीओ को बुला लेते हैं। इसे लेकर अपार्टमेंट में काफी देर तक हंगामा चलता रहा।
पालतू कुत्तों के कराए जा रहे पंजीकरण
आगरा नगर निगम ने पालतू कुत्तों के पंजीकरण शुरू कर दिए हैं। नगर निगम में पालतू देशी और विदेशी नस्ल के कुत्तों का पंजीकरण किया जा रहा है, इन दोनों के पंजीकरण शुल्क भी अलग अलग हैं। पंजीकरण एक साल के लिए होगा, इसके बाद दोबारा शुल्क जमा करना होगा। नगर निगम के मुख्य पशु कल्याण अधिकारी डॉ. अजय सिंह के अनुसार, आगरा में अभी तक 190 पालतू कुत्तों के रजिस्ट्रेशन हुए हैं, इसमें से विदेशी नस्ल के कुत्ते 50 हैं ओर 100 देशी नस्ल के कुत्तों के रजिस्ट्रेशन कराए गए हैं।
ये है रजिस्ट्रेशन शुल्क
विदेशी नस्ल के कुत्ते और बिजली 500 रुपये
देशी नस्ल के कुत्ते और बिल्ली 100 रुपये