आगरालीक्स…Agra News : आगरा के मिशनरी, कान्वेंट स्कूलों में फीस और कॉपी किताब के लिएवसूली पर रोक को जिला स्तरीय शुल्क नियामक समिति गठित। समिति में अभिभावक भी। ( Agra News : Distt Level Fees regulatory committee in Agra #Agra)
अभिभावकों द्वारा जनसुनवाई के दौरान विभिन्न स्कूलों के विशेष स्थान पर यूनीफॉम, शूज, किताबें की बिक्री की शिकायत को दृष्टिगत रखते हुए जिलाधिकारी अरविन्द मल्लप्पा बंगारी की अध्यक्षता में विभिन्न स्कूलों के प्रतिनिधियों के साथ कैम्प कार्यालय में बैठक आहूत की गई। जिलाधिकारी ने कहा कि किसी विशेष स्थान अथवा दुकान पर यूनीफॉम, शूज, किताबें आदि की बिक्री के साथ साथ विशेष प्रकार की बटन, शू-लेस, लोगो, संस्थान का लोगो लगी कॉपियों के प्रयोग की बाध्यता से स्कूल, संस्थान की प्रसिद्धि नहीं होती है बल्कि संस्थान की प्रसिद्धि उसके छात्रों के परिणाम पर निर्भर करती है, स्कूलों का कार्य बहुत ही पुनीत कार्य है, स्कूल, संस्थान उनके द्वारा नौनिहालों को शिक्षा के साथ साथ संस्कृति व सभ्यता का भी पाठ पढ़ाया जाता है, संस्थानों के प्रतिनिधियों से अपेक्षा व्यक्त की गई कि वह अध्ययनरत छात्रों को इन बाध्यताओं से विमुक्त किया जाए।
जिलाधिकारी द्वारा शासन द्वारा निर्गत शासनादेश के क्रम में जनपद स्तरीय शुल्क नियामक समिति का गठन किया गया है। जिसमें जिलाधिकारी अध्यक्ष होंगे और जिलाधिकारी द्वारा नामित चार्टेड एकाउन्टेड, अधिशासी अभियंता लोनिवि तथा राज्य वित्त एवं लेखा सेवा के वरिष्ठ अधिकारी को सदस्य नामित किया गया है, इसके अतिरिक्त अभिभावक शिक्षक संघ एसोसिएशन के प्रतिनिधि तथा वित्त पोषित विद्यालय के प्रधानाचार्य, प्रबंधक, प्रशासक को भी सदस्य नामित किया गया है। समिति में जिला विद्यालय निरीक्षक सदस्य-सचिव होंगे। इस समिति का कार्य छात्र छात्राओं को गुणवत्तापूर्ण शिक्षा सुलभ कराना तथा जनपद में संचालित निजी विद्यालयों द्वारा छात्रों से वसूले जा रहे मनमाने शुल्क को विनियमित करने के साथ साथ अन्य बिन्दुओं पर भी कार्य करना होगा।