Agra News : Doctor, Nurse take care of 18 month old Gudiya in Agra #agranews
आगरालीक्स…. आगरा में डेढ़ साल की गुड़िया को मां के दुलार और पिता के प्यार की कमी नहीं होने दी जा रही है। गुड़िया को पता नहीं उसका घर कहां हैं, मां पिता कौन हैं।
दरअसल, डेढ़ साल की गुड़िया को एक युवक लेकर जा रहा था, आगरा कैंट स्टेशन से गुड़िया को पुलिस ने मुक्त करा लिया। अब जिला अस्पताल में गुड़िया मुस्कुरा रही है, डॉक्टर और नर्स के साथ ही संस्था गुड़िया के इलाज में जुटे हुए हैं।

आगरा कैंट स्टेशन पर पुलिस को एक युवक बच्ची को ले जाते हुए दिखाई दिया। शक होने पर पुलिस ने युवक से सख्ती से पूछताछ की, पता चला कि युवक बच्ची को जानता नहीं था, उसे लेकर जा रहा था। बच्ची को चाइल्ड लाइन को सौंप दिया गया। बच्ची का वजन 6.40 किलोग्राम है और कुपोषित है, ऐसे में बच्ची को जिला अस्पताल के पोषण पुनर्वास केंद्र में भर्ती कराया गया है। डॉक्टरों की टीम बच्ची का इलाज कर रही है।
बच्ची का नाम गुड़िया, आया रखी गई
बच्ची का कोई अपना नहीं है, ऐसे में संस्था ने बच्ची का नाम गुड़िया रख दिया है। बच्ची की देखरेख के लिए 300 रुपये में एक आया रखी गई है। सत्यमेव जयते संस्था द्वारा गुड़िया को कपड़े और खिलौने दिए गए हैं, अभी तक गुड़िया के परिजनों का पता नहीं चला है।