Agra News : Dog attack on 5 year old child, 24 stitch in mouth & neck #agra
आगरालीक्स ….आगरा में कुत्तों का आतंक, घर के बाहर खेल रही बच्ची पर बोला हमला, मुंह और गर्दन पर लगाने पड़े 24 टांके।

आगरा के धांधुपुरा स्थित टीन का नगला में रामचरण अपने परिवार के साथ रहते हैं, शनिवार को वे घर पर नहीं थे। उनकी पांच साल की बेटी मोहिनी घर के बाहर खेल रही थी, सड़क पर एक कुत्ता घूम रहा था, उसने अचानक से मोहिनी पर झपटटा मारा। इससे मोहिनी गिर गई, कुत्ता उसके मुंह को काटने लगा, लोगों ने कुत्ते को देख लिया, कुत्ते को भगाने के लिए दौड़े लेकिन तब तक कुत्ता मोहिनी के मुंह और गर्दन पर काट चुका था।
दर्द से कराह रही मोहिनी
परिजनों का मीडिया से कहना है कि वे एक निजी डॉक्टर के पास मोहिनी को लेकर पहुंचे, डॉक्टर ने मुंह और गर्दन पर 24 टांके लगाए, इसके बाद जिला अस्पताल में इलाज कराने के लिए पहुंचे। जिला अस्पताल में बच्ची के वैक्सीन लगाई गई, उसे दवाएं दी गई।