Earthquake in Jhajjar Haryana 12 KM depth, Magnitude 2.5 #haryana
हरियाणालीक्स… सुबह सुबह भूकंप के झटके महसूस किए गए। नेशनल सेंटर फॉर सीस्मोलॉजी ने किया टवीट।
मंगलवार को सुबह हरियाणा के झज्जर में 2.5 तीव्रता का भूकंप आया। हालांकि, भूकंप की तीव्रता कम होने के कारण किसी को भूकंप के झटके महसूस नहीं हुए।
टवीट से हुई जानकारी
नेशनल सेंटर फॉर सीस्मोलॉजी ने सुबह आठ बजे टवीट किया, इसके अनुसार, हरियाणा के झज्जर में मंगलवार सुबह 7.08 बजे भूकंप के झटके महसूस किए गए। रेएक्टर स्कैल पर तीव्रता 2.8 नापी गई। भूकंप सतह से 12 किलोमीटर नीचे आया।