Agra News : Dr Surabhi Gupta takes charge of HOD Radiation Oncology SN Medical College, Agra #agra
आगरालीक्स…. आगरा के कैंसर रोग विभाग रेडिएशन आंकोलॉजी की विभागाध्यक्ष बनी डॉ. सुरभि गुप्ता, कैंसर मरीजों के बीच दीदी के नाम से पॉपुलर हैं। डॉ. सुरभि गुप्ता कैंसर रोग विभाग में सबसे ज्यादा मरीज देखती हैं। विभागाध्यक्ष बनने से मरीजों को बेहतर सुविधाएं मिलेंगी।

एसएन मेडिकल कॉलेज में सोमवार को डॉ. सुरभि गुप्ता को डॉ. एके आर्य की जगह विभागाध्यक्ष बनाया गया है। डॉ. सुरभि गुप्ता कैंसर के इलाज के साथ ही रोकथाम के लिए भी काम कर रही हैं और कैंसर मरीजों को बीमारी से लड़ने क लिए हौसला भी देती हैं। इसके साथ ही एसएन में छह और विभागाध्यक्ष बदले गए हैं।
इन विभागों के बदले गए हैं एचओडी
कैंसर रोग विभाग डॉ. एके आर्य की जगह डॉ. सुरभि गुप्ता
स्त्री रोग विभाग में डॉ सरोज सिंह की जगह अब डॉ. रिचा सिंह को विभागाध्यक्ष बनाया गया है.
टीबी एंड चेस्ट विभाग में डॉ. संतोष कुमार की जगह डॉ. जीबी सिंह को एचओडी नियुक्त किया गया है
एनेस्थीसिया विभाग में डॉ. त्रिलोकचंद की जगह डॉ. अर्चना अग्रवाल को विभागाध्यक्ष बनाया गया है
अस्थि रोग विभाग में डॉ. सीपी पाल विभागाध्यक्ष थे लेकिन उनके तबादले के बाद अब अस्थि रोग विभाग के एचओडी डॉ. अमृत गोयल बनाए गए हैं.
बाल रोग विभाग में डॉ. राजेश्वर दयाल की जगह डॉ. नीरज यादव को एचओडी बनाया गया है
नेत्र रोग विभाग में डॉ. हिमांशु यादव की जगह डॉ. स्निग्धा सिंह एचओडी नियुक्त की गई हैं.