आगरालीक्स…आगरा में घर के बाहर घूमने निकले पिता—पुत्र को डंपर ने रौंदा. पिता की मौत, बेटे की हालत नाजुक
आगरा के ग्वालियर रोड पर ककुआ के पास घर के बाहर घूमने निकले पिता—पुत्र को डंपर ने रौंद दिया. हादसे में पिता की मौके पर ही मौत हो गई जबकि बेटे की हालत गंभीर बताई गई हे. घटना के बाद आरोपी डंपर चालक गाड़ी को छोड़कर मौके से भाग गया.
घर के दरवाजे पर ही आई मौत
थाना मलपुरा के आगरा ग्वालियर हाइवे पर ककुआ में लेख बहादुर कुशवाह रहते थे. आज सुबह लेख बहादुर अपने 19 साल के बेटे अमर सिंह घूमने के लिए निकले. सुबह 5 बजे से पहले दोनों घर के बाहर ही पहुंचे थे कि तभी तेज गति से आ रहे एक डंपर ने इन्हें अपनी चपेट में ले लिया. मृतक के भाई विनोद कुशवाह ने बताया कि हादसे में लेख बहादुर की मौके पर ही मौत हो गई जबकि अमर सिंह को गंभीर हालत में अस्पताल में भर्ती कराया गया है. इधर सूचना के बाद पुलिस मौके पर पहुंची और शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा. आरोपी डंपर चालक गाड़ी को छोड़कर मौके से भाग निकला. मुकदमा दर्ज कराया गया है.