आगरालीक्स…. आगरा में एंपोरियम संचालक, सेल्समैन और गाइड़ अरेस्ट, स्विटजरलैंड की महिला पर्यटक के साथ की धोखाधड़ी। जानें पूरा मामला।

स्विटजरलैंड की रहने वाली इजा बिल शनिवार को ताजमहल देखने आई थी। ताजमहल पूर्वी गेट से ताजमहल में प्रवेश किया, यहां गाइड फुरकान अली से उनकी बात हुई उसने ताजमहल दिखाया। ताजमहल से बाहर आने पर मार्बल कॉटेज एंड टेक्सटाइल पर इजा बिल को ले गया।
4900 रुपये का सामान 37500 रुपये में बेचा
इजा बिल को एंपोरियम में एक बॉक्स, शतरंज और गोटिया पसंद आ गईं, सेल्समैन की उसकी कीमत 60 हजार बताई, मोलभाव के बाद 37500 रुपये में तीनों सामान बेच दिए, कहा कि फ्री होम डिलीवरी करा दी जाएगी। इजा बेल अपने होटल के लिए जाने लगी, रास्ते में एक और एंपोरियम पर उन्हें बॉक्स, शतरंज और गोटियां दिखाई दी। उसके रेट पूछे तो 4900 रुपये बताए, पर्यटक को समझ में आ गया कि उनके साथ ठगी हुई है।
हंगामा करने पर वापस किए पैसे, पुलिस ने किया अरेस्ट
इजा बेल ने 4900 रुपये के सामान के मार्बल कॉटेज एंड टेक्सटाइल द्वारा 37500 रुपये वसूलने पर हंगामा किया। एंपोरियम संचालक हैदर से पैसे वापस कर दिए, उन्होंने पर्यटन थाने में तहरीर दे दी। पुलिस ने एंपोरियम संचालक हैदर सेल्समैन आमिर और गाइड फुरकान को अरेस्ट कर लिया है।