Agra News: Lively description of Lord’s childhood pastimes in Shri
TB Day 2023 Agra : Agra rank first to identify new TB patient from Jan to March 2023 #agra
आगरालीक्स… आगरा के हर तीसरे व्यक्ति के अंदर टीबी का बैक्टीरिया है, कब टीबी का संक्रमण हो सकता है, जान लें, क्योंकि आज है टीबी दिवस।

देश भर में कराए गए सर्वे में सामने आया है कि हर तीसरे व्यक्ति में टीबी का बैक्टीरिया यानी माइकोबैक्टिरियम टयूबरक्लोसिस का बैक्टीरिया है। जैसे ही प्रतिरोधक क्षमता कमजोर हुई, यह टीबी का बैक्टीरिया संक्रमण कर देता है। कुछ केस में खांसी की समस्या होती है, वजन कम होने लगता है और भूख नहीं लगती है। जबकि कई केसों में कोई लक्षण नहीं आते हैं। एसएन मेडिकल कॉलेज के टीबी एंड चेस्ट डिपार्टमेंट के डॉ. जीवी सिंह का कहना है कि कई बार मरीज के थूक में अचानक से खून आता है वह दिखाने के लिए डॉक्टर के पास पहुंचता है तो जांच में टीबी की पुष्टि होती है। ऐसे मरीज वे हैं जिन्हें मधुमेह, कैंसर सहित अन्य बीमारियां हैं। जिन बच्चों और बुजुर्गों का खान पीन अच्छा नहीं है उन्हें भी टीबी की बीमारी हो रही है।
आगरा जिले में पिछले वर्षों में मिले टीबी के मरीज
वर्ष 2017 में
कुल टीबी मरीज
पब्लिक 4617 प्राइवेट 1090
= (5707)
वर्ष 2018 में
पब्लिक 7845 प्राइवेट 3919
= (11614)
वर्ष 2019 में
पब्लिक 9683 प्राइवेट 13389 = (23072)
वर्ष 2020 (कोविड) में
पब्लिक 7582 प्राइवेट 9282
= (16864)
वर्ष 2021में
पब्लिक 9762 प्राइवेट 11513 = (21275)
वर्ष 2022 में
पब्लिक 11369 प्राइवेट 9690 = (21059)
वर्ष 2023 में आज तक
पब्लिक 2483 प्राइवेट 2380
= (4863)