Agra News: Essay competition on G20 is being held in Agra on February 1, know the ragistration details…#agranews
आगरालीक्स…आगरा में जी20 को लेकर 1 फरवरी को हो रही है निबंध प्रतियोगिता. स्टूडेंट्स, कैडेट्स से लेकर आम पब्लिक तक ले सकती है इसमें भाग. जानें रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया
मुख्य विकास अधिकारी ने अवगत कराया है कि जनपद आगरा में जी-20 समिट के आयोजन के को ध्यान में रखते हुए इसके व्यापक प्रचार प्रसार एवं जनसहभागिता के लिए रविवार को बेसिक/माध्यमिक/उच्च शिक्षा विभाग के अधिकारियों एवं निजी विद्यालयों के प्रबंधकों/प्रधानाचार्यों के साथ बैठक आयोजित की गयी। बैठक में निर्देश दिए गए कि सम्भावित 01 फरवरी 2023 को “वसुधैव कुटुम्बकम” विषय पर निबंध प्रतियोगिता का जी-20 के परिपेक्ष्य में समस्त स्कूल/कॉलेज/कोचिंग सेंटर/ग्राम पंचायत सचिवालियों में आयोजन किया जाएगा। निबंध प्रतियोगिता में बेसिक/माध्यमिक/उच्च शिक्षा के समस्त बोर्ड के विद्यालयों के छात्र/छात्राओं, शिक्षक, एनसीसी/एनएसएस कैडेट्स आदि को प्रतिभाग कराए जाने के निर्देश दिए गए।
इस निबंध प्रतियोगिता में बेसिक/माध्यमिक/उच्च शिक्षा के समस्त बोर्ड के विद्यालयों के छात्र/छात्राओं को प्रतिभाग कराए जाने के निर्देश दिए गए। साथ ही उन्होंने बताया कि इस निबंध प्रतियोगिता में आमजन भी सहभागिता कर सकते हैं। इस निबंध प्रतियोगिता को रिकॉर्ड बनाए जाने की तैयारी है। अतः उक्त निबंध प्रतियोगिता समस्त विद्यालयों में एक साथ निर्धारित समय पर किए जाने के निर्देश दिए। निबंध प्रतियोगिता को एक साथ किए जाने का उद्देश्य जनपद में निबन्ध प्रतियोगिता का रिकॉर्ड बनाया जाना है।
उपरोक्त प्रतियोगिता में भाग लेने वाले प्रतिभागी इस लिंक https://forms.gle/WgydTPKngsYsq9Ju8 पर रजिस्ट्रेशन कर सकते हैं। बोर्ड के विद्यालय प्रबंधकों जिससे उक्त सभी निबंध प्रतियोगिता में प्रतिभाग करने वाले छात्र / छात्राओं व आमजन का रिकॉर्ड का अभिलेखीकरण भी रहेगा। मुख्य विकास अधिकारी ने बताया है कि उक्त समस्त आयोजन में प्रतिभाग करने वाले छात्र / छात्राओं/ आमजन को रजिस्ट्रेशन के आधार पर ई-प्रमाण पत्र भी दिया जाएगा।