आगरालीक्स…Agra News : आगरा में शराब पिलाने के नियमों को लेकर रूफ टॉप, बार और रेस्टोरेंट की जांच। संजय प्लेस में खुले में खराब बेचने वालों के खिलाफ चलाया गया अभियान। ( Agra News : Excise department search in Roof Top, Restaurant, Bar #Agra )
जिला आबकारी अधिकारी नीरज कुमार द्विवेदी के निर्देशन में ओकेजनल बार अनुज्ञापन प्राप्त आयोजन स्थल सी के बार एन्ड रेस्टोरेंट एवं इनकैन्टो , माई बार , फाक्स बार, मून बार , जलसा बार , बीप बार, एक नम्बर रेस्टोरेंट का आबकारी निरीक्षक सेक्टर 3 और सेक्टर 4 की संयुक्त टीम द्वारा निरीक्षण किया गया। सेक्टर 7,5 के आबकारी निरीक्षक गण संबंधित एसीपी के साथ ताज गंज थाना क्षेत्र के फतेहाबाद मार्ग पर स्थित दुकानों, होटलों, रेस्टोरेंट की चेकिंग कर रहे हैं।पूरे शहर के सभी रेस्टोरेंट बर सहित अन्य की जांच की जा रही है, रात तक कोई अनियमितता नहीं मिली।
शराब की बोतलों की जांच
टीम ने उपभोग की जा रही विदेशी मदिरा की बोतल और बीयर की कैन/बोतल को स्कैन एवं भौतिक परीक्षण करने पर मदिरा, बीयर स्टॉक आगरा जनपद की दुकानों से क्रय की गयी तथा उत्तर प्रदेश राज्य में बिक्री हेतु अनुमन्य एवं वैध पाया गया और खुले में शराब पीने वालों के विरुद्ध संजय प्लेस में अभियान चलाया गया। देशी शराब, विदेशी शराब तथा बीयर की दुकानें भी चेक की गयी।