आगरालीक्स…कोहरे में रोडवेज बस चलाने वाले चालक—परिचालकों को दी सलाह. नेत्र एवं स्वास्थ्य जांच को भी किया गया चेक…
‘‘सड़क सुरक्षा पखवाड़ा’’ के अन्तर्गत आज आईएसबीटी बस स्टैण्ड पर परिवहन निगम के 95 चालकों/परिचालकों का जांच कार्ड के अनुसार किया नेत्र एवं स्वास्थ्य परीक्षण किया गया। इसके अलावा उपस्थित सभी चालकों/परिचालकों को बिना सीटबेल्ट, वाहन चलाते समय मोबाइल फोन का प्रयोग, नशा करके वाहन न चालाने, शीत ऋतु में कोहरा होने की स्थिति में धमी गति में वाहन चलाने, अपनी लेन में ही वाहन चलाने, वाहन हेड लाइट को लो बीम पर चलाने, फॉग लाइट तथा डी-फॉगर का इस्तेमाल करने, शून्य दृष्यता की स्थिति में पेटेंड लेन (सफेद पट्टी) मार्किंग के सहारे वाहन चलाने एवं व्यवसायिक वाहनों पर रेट्रो-रिफ्लेक्टिव टेप लगाकर ही वाहन चलाने की जानकारी दी गयी।
कार्यक्रम में ललित कुमार व आलोक कुमार एआटीओ(ई) आगरा, शिव कुमार मिश्र व अमित वर्मा, पीटीओ, आगरा, डॉ. प्रवेंद्र वर्मा, नेत्र विशेषज्ञ जिला अस्पताल, डॉ. जीपी शर्मा, नेत्र विशेषज्ञ, बरौली अहीर, आगरा एवं आरएस चौधरी, एआरएम फोर्ट डिपो, आगरा, सीमा स्टेशन प्रभारी, भीम कात्यान, वरिष्ठ सहायक एवं परिवहन विभाग व परिवहन निगम के कर्मचारीगण तथा बस चालक/परिचालक उपस्थित रहे।