Agra News: Fierce fire broke out in slums, five slums burnt to ashes…#agranews
आगरालीक्स…आगरा में बांग्लादेशी घुसपैठियों की बस्ती में लगी आग. धू धू कर उठी आग की लपटें. सारा सामान जलकर हुआ राख…
आगरा के थाना सिकंदरा अंतर्गत सेक्टर 14 में एक बस्ती में भीषण आग लग गई. यह बस्ती बांग्लादेशी घुसपैठियों की है. आग की लपटें धू धू कर उठने लगी. लोगों ने आग बुझाने का प्रयास किया लेकिन नाकाम होने पर दमकल को सूचना दी गई. आग पर किसी तरह काबू पाया गया लेकिन इस दौरान 5 झुग्गियां जलकर राख हो गईं और उनके अंदर रखा सामान भी जल गया. आग लगने के कारण स्पष्ट नहीं हो सके हैं.

यहां की है घटना
घटना थाना सिकंदरा क्षेत्र अंतर्गत आवास विकास सेक्टर 14 की है. बीते 5 ुरवरी को यहां से पुलिस और खूफिया एजेंसियों ने छापा मारा था और यहां से 32 बांग्लादेशी घुसपैठिए पकड़े थे. तभी से यहां की झुग्गियां खाली पड़ी थीं लेकिन इनमें सामान था. बताया जाता है कि आज शाम करीब छह बजे किसी कारणवश यहां आग लग गई. आसपास के लोगों ने आग बुझाने का प्रयास किया लेकिन आग की लपटें इतनी अधिक थीं कि वो नाकाम रहे. बाद में सूचना पर दमकल की गाड़ी मौके पर पहुंची और किसी तरह आग पर काबू पाया गया. इस दौरान 5 झुग्गी जलकर राख हो गईं.
