Agra News: Fine of Rs 15 thousand each on two liquor vends of Agra. Many liquor vends also on radar…#agranews
आगरालीक्स…आगरा के दो शराब ठेकों पर 15—15 हजार का जुर्माना. कई सारे शराब ठेके भी रडार पर. जानें क्या है कारण
शहर में गंदगी फैलाने वाले शराब के ठेके अब नगर निगम के रडार पर हैं। नगर आयुक्त अंकित खंडेलवाल ने गंदगी फैलाने में उन ठेकों पर जुर्माना ठोंकने के आदेश दिये हैं जहां पर शराब पीकर लोग प्लास्टिक के गिलास आदि फैंक देते हैं। पिछले दिनों निरीक्षण के दौरान नगर आयुक्त ने स्वयं कारगिल पेट्रोल पंप के पास स्थित शराब के ठेकों के पास प्लास्टिक गिलास आदि फेंक कर फैलाई जा रही गंदगी पर नाराजगी जताते हुए दोें ठेकों पर 15-15 हजार रुपये का जुर्माना लगाने के निर्देश दिये थे।
नगर निगम के अधिकारी स्वच्छ सर्वेक्षण 2024 में अपनी रैंकिग बढ़ाने के लिए ऐडी चोटी का जोर लगाये हुए हैं वहीं दूसरी ओर तमाम हिदायतें देने के बावजूद शराब के ठेकों के संचालक ठेकों के आसपास फैलाई जाने वाली गंदगी पर रोक नहीं लगा पा रहे हैं। अधिकांश ठेकों पर आने वाले नशेबाज शराब पीकर प्लास्टिक के गिलास आदि ठेकों के आसपास फैंक रहे हैं। कई स्थानों पर ठेकों के आसपास से गुजर रहे नाले नालियों में गंदगी डाले जाने से नाले नालियां चोक होने से निगम के लिए समस्या पैदा हो रही हैं। गत दिवस स्मार्ट सिटी सभागार में हुई निर्माण विभाग की बैठक में नगर आयुक्त ने सभी अभियंताओं को ऐसे ठेकों के खिलाफ सख्त कार्रवाई कर जुर्माना लगाने के निर्देश दिये। नगर आयुक्त के निर्देश के बाद निगम के अधिकारी सक्रिय हो गये हैं। नगर आयुक्त का कहना था कि अन्य दुकानदारों की तरह से शराब ठेकों पर भी कूड़े के लिए डस्टविन रखवाई जाएं।
दुकानदारों को स्वयं रखनी होगी डस्टबिन
2018 से पूर्व नगर निगम की ओर से लाखों की संख्या में हर वार्ड में हरे और नीले रंग की दो दो डस्टविन बांटी गई थीं। इनमें एक में गीला व दूसरी में सूखा कचरा रखना होता था। लेकिन उत्तर प्रदेश सोलिडवेस्ट नियमावली 2023 में संशोधन के बाद सरकार की ओर से डस्टविन बांटने पर रोक लगा दी थी। इसके बाद घरों व दुकानों पर कचरे के लिए स्वयं ही डस्टबिन रखना अनिवार्य कर दिया गया है। ऐसा न करने पर पांच सौ रुपये प्रतिदिन के हिसाब से चालान का प्रावधान किया गया है। इसके बावजूद बड़ी संख्या में न तो घरों में और न ही दुकानदार डस्टविन का उपयोग कर रहे हैं। अधिकांश शराब के ठेकों पर डस्टविन की व्यवस्था न होने से यहां आने वाले लोग प्लास्टिक आदि का कचरा नाले नालियांें या सार्वजनिक स्थलों पर फैंक कर गंदगी फैला रहे हैं ।
नगर आयुक्त अंकित खंडेलवाल का कहना है कि शहर को स्वच्छ और सुंदर बनाए रखना हम सभी का कर्तव्य है। नागरिक कूड़े को नाली या घरों के बाहर फेंकने के बजाय डस्टबिन में डालें। इस कार्य में सभी का सहयोग अपेक्षित है चाहे वह सामान्य दुकानदार हो या शराब विक्रेता।