Mathura News : Miscrenant try to kidnap child in Goverdhan Parikrama #Mathura
मथुरालीक्स …गोवर्धन परिक्रमा मार्ग में पांच साल के बच्चे को किडनैप कर ले जा रहे युवक को श्रद्धालुओं ने दबोचा, 20 लाख रुपये की फिरौती के लिए छात्र को किडनैप करने वाले दबोचे।

मथुरा में 72 घंटे में दो बड़ी घटनाएं हुई। सोमवार रात को झांसी से एक परिवार गोवर्धन परिक्रमा लगाने के लिए आया था। बड़े परिक्रमा मार्ग में मुकुट मुखारविंद मंदिर के पास एक साधु के वेश में आए युवक ने पांच साल के बच्चे को किडनैप कर ले जाने की कोशिश की, श्रद्धालुओं ने शोर मचा दिया। युवक भागने लगा, श्रद्धालुओं ने उसे दबोच लिया और पुलिस को सौंप दिया। पुलिस पूछताछ में जुटी है।
रिश्ते के चाचा ने बच्चे को किया किडनैप
इससे पहले शनिवार को सरस्वती विद्या मंदिर की छुटटी होने के बाद बच्चू सिंह का बेटा घर ज6ा रहा था, हाईवे पर बाइक सवार भानु को किडनैप कर ले गए। पुलिस ने घेराबंदी कर बच्चे को मुक्त करा लिया। पुलिस मुठभेड़ में बदमाश भी पकड़े गए। एसपी सिटी एमपी सिंह के अनुसार, बच्चे को किडनैप कर गोवर्धन उर्फ कुल्ली निवासी चौमुंहा ले जा रहा था वह भानु का रिश्ते का चाचा लगता है। बच्चे को किडनैप कर 20 लाख रुपये फिरौती वसूली जानी थी, इससे पहले ही पुलिस ने दबोच लिया।