Municipal Corporation Agra raise Rs 100 crore from bond, Proposal
Agra News: Four year old child playing outside the house dies in an accident…#agranews
आगरालीक्स…आगरा में दर्दनाक हादसा. घर के बाहर खेल रहे चार साल के मासूम को लोडर टेंपो ने लिया चपेट में, मौत
आगरा में सोमवार को दर्दनाक हादसा घटित हो गया. थाना एत्माद्दौला के प्रकाश नगर क्षेत्र में घर के बाहर खेल रहे एक चार साल के मासूम को लोडर टेंपो ने चपेट में ले लिया. बच्चे की मौके पर ही मौत हो गई. स्थानीय लोगों ने आरोपी टेंपो चालक को पकडद्य लियास और उसकी जमकर पिटाई लगा दी. बाद में उसे पुलिस के हवाले कर दिया गया.

ये है मामला
घटना प्रकाश नगर क्षेत्र में सुबह 11 बजे की है. यहां रहने वाला चार साल का अंशु अपने घर के बाहर ही खेल रहा था कि तभी आरओ प्लांट से पानी की सप्लाई कर रहा लोडर टेंपो वहां पहुंचा और उसने अंशु को अपनी चपेट में ले लिया. बच्चे की घटनास्थल पर ही मौत हो गई. इससे वहां आसपास के लोग पहुंच गए ओर उन्होंने टेंपो चालक को पकड़ लिया. इधर बच्चे की मौत के बाद घर में कोहराम मच गया. टेंपो चालक की पिटाई कर उसे पुलिस के हवाले कर दिया. टेंपो चालक भी पास का ही रहने वाला बताया गया है. सूचना पर पहुंची पुलिस ने आक्रोशित लोगों को शांत कराया और कार्रवाई का आश्वासन दिया.