Agra News: Funeral of former minister Rajya Sabha MP Haridwar Dubey with state honors at Tajganj Mokshadham in Agra…#agranews
आगरालीक्स…आगरा के ताजगंज मोक्षधाम में राजकीय सम्मान के साथ हुई पूर्व मंत्री राज्यसभा सांसद हरिद्वार दुबे की अंत्येष्टि. पुत्र प्रांशु दुबे ने दी मुखाग्नि. गूंजे अमर रहे के नारे-देखें वीडियो
सांसद राज्य सभा हरद्वार दुबे जी का 74 वर्ष की आयु में दिल्ली स्थित अस्पताल बीती रात में निधन होगया, वहां से उनके पार्थिव शरीर को धौलपुर हाउस, आगरा स्थित उनके आवास लाया गया। जहां उनको अंतिम श्रद्धांजलि दी गई।
स्वर्गीय सांसद को अंतिम विदाई देने उत्तर प्रदेश सरकार के उपमुख्यमंत्री बृजेश पाठक आगरा पहुंचे, मा. उपमुख्यमंत्री द्वारा स्वर्गीय सांसद के असामयिक निधन पर, उनके पार्थिव शरीर पर पुष्प चक्र अर्पित कर अपनी भावभीनी श्रद्धांजलि दी तथा स्वर्गीय सांसद दुबे जी के पुत्र को राष्ट्रीय ध्वज व भारतीय जनता पार्टी का झंडा सौंपा।
भाजपा प्रदेश अध्यक्ष श्री भूपेन्द्र चौधरी ने भी स्वर्गीय श्री दुबे जी के पार्थिव शरीर पर पुष्प अर्पित कर श्रद्धांजलि दी तथा कहा कि श्री दुबे जी ने भारतीय जनता पार्टी के लिए अपना महत्वपूर्ण योगदान दिया जिसे भुलाया नहीं जा सकता। ताजगंज मोक्षधाम पर राजकीय सम्मान के साथ हुई पूर्व मंत्री राज्यसभा सांसद श्री हरिद्वार दुबे की अंत्येष्टि, उनके पुत्र प्रांशु दुबे ने दी मुखाग्नि, हजारों लोगों ने नम आंखों से दी राज्यसभा सांसद को विदाई, हरिद्वार दूबे अमर रहे के नारों से गूंजा आसमान।
स्वर्गीय श्री दुबे जी के पार्थिव शरीर पर मंडलायुक्त अमित गुप्ता, पुलिस आयुक्त प्रीतिन्दर सिंह, जिलाधिकारी नवनीत सिंह चहल, फतेहपुर सीकरी सांसद राजकुमार, विधायक पुरुषोत्तम खंडेलवाल, एमएलसी विजय शिवहरे, भाजपा महानगर अध्यक्ष भानु महाजन ने पुष्प चक्र अर्पित कर श्रद्धांजलि दी।