Thursday , 6 March 2025
Home आगरा Agra News: GDA program completed in Ujala Cygnus Rainbow Hospital…#agranews
आगरा

Agra News: GDA program completed in Ujala Cygnus Rainbow Hospital…#agranews

आगरालीक्स…58 युवाओं को 45 दिन तक ट्रेनिंग के बाद मिली जॉब. उजाला सिग्नस रेनबो हाॅस्पिटल में जीडीए प्रोग्राम संपन्न हुआ

उजाला सिग्नस रेनबो हाॅस्पिटल में शनिवार को होंडा इंडिया फाउंडेशन के प्रमुख प्रोग्राम प्राजेक्ट प्रगति के अंतर्गत जीडीए के पहले बैच का प्रशिक्षण पूरा हुआ। इसके तहत आर्थिक रूप से वंचित वर्ग के 58 युवाओं को 45 दिनों तक प्रशिक्षित करने के बाद रोजगार का अवसर प्रदान किया गया है। होंडा इंडिया फाउंडेशन मानेसर के ट्रस्टी विनय ढींगरा और कत्सुयुकी ओजावा ने कहा कि शिक्षा और ग्रामीण विकास हमारे दीर्घकालीन मिशन है। भारत के अस्पतालों में प्रशिक्षित जनरल ड्यूटी असिस्टेंट की कमी है। इसी को दूर करने के लिए प्रोजेक्ट प्रगति के अंतर्गत एक कदम विकास की ओर कार्यक्रम चल रहा है।

चेयरमैन उजाला सिग्नस हेल्थकेयर सर्विसेज प्रोबल घोषाल ने कहा कि चिकित्सा विज्ञान के साथ ही युवाओं में स्किल विकसित करके उन्हें रोजगार उपलब्ध कराना हमारे सामाजिक दायित्वों में से ही एक है। डायरेक्टर उजाला सिग्नस हेल्थकेयर सर्विसेज डॉ शुचिन बजाज ने कहा कि समाज के साथ भरोसे का रिश्ता बनाने और सामाजिक विकास में योगदान की प्रतिबद्धता उजाला सिग्नस हेल्थकेयर को अलग बनाती है।

रीजनल बिजनेस हैड, वेस्टर्न यूपी, उजाला सिग्नस हैल्थकेयर दिव्य प्रशांत बजाज ने प्रशिक्षुओं को प्रमाण-पत्र प्रदान करते हुए उनके उज्जवल भविष्य की कामना की। कहा कि अस्पताल में विशेषज्ञ प्रशिक्षकों द्वारा विगत 45 दिनों से यह प्रशिक्षण कार्य चल रहा था जो सकुशल संपन्न हुआ। इस दौरान कैडमैन स्किल इंडिया फाउंडेशन, गुडगांव के सीईओ राजीव माथुर, होंडा मोटरसाइकिल एंड स्कूटर इंडिया के मैंबर आॅफ बोर्ड डायरेक्टर योगेश माथुर भी मंचस्थ थे। अस्पताल के एचआर मैनेजर लवकेश गौतम ने समन्वय प्रदान किया। अस्पताल के प्रशिक्षण स्टाफ में आदित्य तिवारी और हरवेंद्र सिंह शामिल रहे।

Related Articles

आगरा

Agra Weather: The cold winds in Agra made people wear warm clothes again…#agranews

आगरालीक्स…आगरा में ठंडी हवाओं ने लोगों को फिर पहना दिए गर्म कपड़े....

आगरा

Agra News: Bachpan Play School celebrated its annual festival with great pomp…#agranews

आगरालीक्स…एकाग्र गौतम मास्टर बचपन तो आरना सिंह बनी मिस बचपन. आगरा के...

आगरा

Agra News: Police caught three miscreants from ISBT who looted a bike rider…#agranews

आगरालीक्स…आगरा में शराब पीने के लिए बाइक सवार को लूटा. थप्पड़ मारे...

आगरा

Agra News: 7 girls got married in a mass marriage ceremony in Agra…#agranews

आगरालीक्स…आगरा में सामूहिक विवाह में 7 कन्याओं का हुआ ​विवाह. धूमधाम से...

error: Content is protected !!