आगरालीक्स…सोना-चांदी और ज्यादा महंगा. चांदी डेढ़ लाख पहुंची तो सोना भी धीरे—धीरे सवा लाख रुपये के करीब. जानिए आज कितनी रही कीमत
सोने और चांदी के दामों में लगातार बढ़ोतरी जारी है. हर दिन रिकॉर्ड बन रहे हैं. बुधवार 8 अक्टूबर को भी सोना आलटाइम हाई पर पहुंच गया. इंडिया बुलियन एंड ज्वेलर्स एसोसिएशन के अनुसार 10 ग्राम 24 कैरेट सोना 1858 रुपये बढ़कर 1,21,799 रुपये पर पहुंच गया है. इससे पहले ये 1,19,941 रुपये पर था. वहीं चांदी की कीमत भी 2342 रुपये महंगी होकर 1,50,783 रुपये पर पहुंच गई है.
इस साल सोना 45 तो चांदी 65 हजार हुई महंगी
इस साल सोना अब तक 45 हजार रुपये से अधिक बढ़ा है. 31 दिसंबर 2024 को 10 ग्राम 24 कैरेट सोना की कीमत 76,162 रुपये थी जो अब 1,21,799 रुपये हो गई है. वहीं चांदी का भाव भी 31 दिसंबर 2024 को 86017 रुपये थी जो इस साल 65 रुपये से अधिक बढ़कर अब 1,50,783 रुपय प्रति किलो हो गई है.