Good News: Historic moment, successful landing of the first aircraft
Agra News: Gold crosses Rs 65 thousand for the first time in wedding season…#agranews
आगरालीक्स…शादियों के सीजन में सोना पहली बार 65 हजार के पार. 10 ग्राम का भाव 65,049 रुपये रहा. जानिए चांदी क्या क्या रहा भाव
शादियों का सीजन चल रहा है. होली के बाद भी शादियों का जबर्दस्त सीजन हैं लेकिन इस सीजन में सोने के दाम आसमान छूने लगे हैं. आज पहली बार सोना 65 हजार के पार पहुंच गया है. इंडियन बुलियन एंड ज्वेलर्स एसोसिएशन की वेबसाइट के अनुसार 10 ग्राम सोना 556 रुपये महंगा होकर 65,049 रुपये हो गया है.
वहीं चांदी में भी आज बढ़त देखने को मिली है. चांदी 411 रुपये महंगी होकर 72,121 रुपये प्रति किलोग्राम पर पहुंच गई है. इससे पहले ये 71,710 रुपये पर थी. चांदी ने बीते साल 4 दिसंबर को 77 हजार का आलटाइम हाई बनाया था.