आगरालीक्स….आगरा में राज्यपाल ने बल्केश्वर मंदिर के महंतों को किया सम्मानित
उत्तर प्रदेश की राज्यपाल आनंदीबेन पटेल ने बल्वेश्वर नाथ महादेव मंदिर (बलकेश्वर महादेव मंदिर ) के महंत परिवार को भी सम्मानित किया । गणेशराम नागर सरस्वती बालिका विद्या मंदिर, महंत परिवार द्वारा दान किए हुए भूखंड पर निर्मित है। इसका उल्लेख स्कूल के हाल के शुभारंभ के मौके पर राज्यपाल के समक्ष किया गया।
बल्केश्वर महादेव मंदिर के महंत सुनील कांत नागर व महंत कपिल नगर को राज्यपाल ने स्मृति चिह्न प्रदान कर सम्मानित किया। इस अवसर पर सुनील कांत नागर ने बल्केश्वर महादेव मंदिर पर प्रकाशित पुस्तक भी राज्यपाल को भेंट की, जिसका संपादन आदर्श नंदन गुप्ता ने किया है