Agra News: Transporters of Agra demanded to build a new transport nagar outside the city…#agranews
आगरालीक्स…आगरा के ट्रांसपोर्टरों ने कहा—हम शहर से बाहर शिफ्ट होने को तैयार, लेकिन नया ट्रांसपोर्ट नगर बनाकर दीजिए…ये बताया कारण
आज कलेक्ट्रेट सभागार में एडीएम सिटी अनूप कुमार की अध्यक्षता में एक मीटिंग आगरा शहर की विभिन्न ट्रांसपोर्ट एसोसिएशन के पदाधिकारियों के साथ रखी गई। इसमें मुख्य विषय ट्रांसपोर्टरों को जमुना किनारे मार्ग से ट्रांसपोर्ट नगर शिफ्ट करना था जिसमें आगरा के सभी ट्रांसपोर्ट एसोसिएशन के पदाधिकारी द्वारा एडीएम सिटी अनूप कुमार से निवेदन किया के हम सब लोग शहर से बाहर जाने के लिए तैयार हैं। हमारी जो समस्याएं हैं उनको आप दूर करवा दीजिए जिसमें आगरा शहर के सभी ट्रांसपोर्ट एसोसिएशन के पदाधिकारी ने बिंदुवार अपनी समस्याओं से एडीएम सिटी अनूप कुमार को अवगत कराया जो निम्नलिखित हैं–
- वर्तमान ट्रांसपोर्ट नगर का 1976 में निर्माण हुआ था उस समय 6 पहिए वाला वाहन सबसे बड़ा होता था वर्तमान में मल्टी एक्सल/ ट्रेलर /कंटेनर आदि वाहन 24 से 28 पहिए होते हैं.जिनका संचालन वर्तमान ट्रांसपोर्ट नगर के रोड साइज पर संभव नहीं है, इसलिए नया ट्रांसपोर्ट नगर बनाना ही एकमात्र विकल्प है!
- आगरा शहर के सभी ट्रांसपोर्टर शहर से बाहर जाने के लिए तैयार हैं यदि सभी को एक साथ/एक ही स्थान पर/रियायती दरों पर/उचित माप के भूखंड उपलब्ध कराए जाएं!
- वर्तमान रिपोर्ट के अनुसार वायु प्रदूषण मानक में इंदौर नंबर वन पर एवं आगरा नंबर दो पर है इससे यह सुनिश्चित है कि शहर में स्थित ट्रांसपोर्ट कंपनियां/वाहन वायु प्रदूषण का कारण नहीं है!
- वर्तमान ट्रांसपोर्ट नगर की हालत दयनीय है सड़क सफाई/जल व्यवस्था/लाइटिंग/सुरक्षा व्यवस्था/ ड्रेनेज सिस्टम आदि सभी व्यवस्थाएं ध्वस्त हैं सभी पार्किंग दलदल बन चुकी हैं कुछ सीसी रोड डेढ़ फीट ऊपर होने के करण समस्त साइड रोड़ों पर पानी भर जाता है जिससे ट्रांसपोर्ट नगर के पास की दुकानों में एक दिन में ही लाखों रुपए की क्षति होती है!
उन्होंने कहा कि हमें एक नया ट्रांसपोर्ट नगर उपलब्ध कराकर हमारी समस्या का समाधान किया जाए! मीटिंग में डिपार्टमेंट की तरफ से एडीएम सिटी अनूप कुमार, एसीएम द्वितीय दिनेश कुमार, डिप्टी कमिश्नर राहुल द्विवेदी, एआरटीओ ललित कुमार, पीटीओ अमित वर्मा एवं ट्रांसपोर्ट एसोसिएशन की तरफ से वीरेंद्र गुप्ता, देवेंद्र गुप्ता, दीपक शर्मा, रमेश शर्मा, हुकुम सिंह, अभिषेक गोयल राजेश नंदा जी आदि ट्रांसपोर्टर पदाधिकारी उपस्थित रहे!