आगरालीक्स…तीन दिन बाद दुल्हा बनने जा रहे युवक के पास आया धमकी भरा फोन. शादी की तो तुम मारे जाओगे. शादी हो भी गई तो तुम्हारी दुल्हन सुसाइड कर लेगी…
आगरा रीजन के फिरोजाबाद जिले में एक परिवार धमकी भरे फोन के कारण डर में है. चार दिन दूल्हा बनने जा रहे युवक के पास यह धमकी भरा फोन आया है जिसमें फोन करने वाले ने कहा कि अगर शादी की तो तुम मारे जाओगे और अगर शादी हो भी गई तो युवती यानी तुम्हारी दुल्हन सुसाइड कर लेगी. इस धमकी भरे फोन की जानकारी युवक ने अपनी होने वाली ससुराल में दी है तो वहां से पुलिस के पास यह मामला दिया गया है.
ये है पूरा मामला
मामला फिरोजाबाद के थाना सिरसागंज क्षेत्र का है. यहां रहने वाले एक युवक ने बताया कि उसकी बहन की शादी थाना सिरसागंज के ही धातरी गांव के रहने वाले युवक के साथ तय हुई है. 25 जनवरी को घर पर बारात आनी है लेकिन 20 जनवरी को होने वाले दूल्हे के पास एक धमकी भरा फोन आया है. फोन करने वाले ने उससे कहा है कि यदि शादी की तो तुम मारे जाओगे और अगर शादी हो गई तो युवती यानी होने वाली दुल्हन सुसाइड कर लेगी. धमकी भरा फोन आने से युवक और उसका परिवार दहशत में आ गया और इसकी जानकारी दुल्हन पक्ष के भाई को दी गई.
युवती के भाई ने इसकी जानकारी पुलिस में दी है. पुलिस ने तहरीर के आधार पर मुकदमा दर्ज कर लिया है. अंदेशा लगाया जा रहा है कि यह मामला प्रेम प्रसंग का है. पुलिस मामले की जांच कर रही है.