आगरालीक्स…. आगरा में हरीपर्वत से सेंट जोंस कालेज चौराहे तक सड़क चौड़ी की जाएगी।
हरी पर्वत से सेंट जोन्स चौराहे के मध्य रेलवे लाइन के ऊपर सड़क को चौड़ी कराई जाने पर पीडब्ल्यूडी अधिकारी को गंभीरता से लेते हुए शासन में भेजे गए एस्टीमेट को जल्द स्वीकृत करवाने के निर्देश दिए गए। आगरा से नोएडा हाईवे तथा हाथरस रोड से फतेहाबाद रोड जाने के लिए खंदौली टोल से चढ़ने व उतरने के लिए कट बनाने के लिए आगरा कारपेट मैन्युफैक्चरर एसोसिएशन अपील की थी।
आगरा-अलीगढ़ खण्ड पर खंदौली में स्थित यमुना एक्सप्रेसवे से अलीगढ़ में एनएच-509 एवं एनएच-34 के जंक्शन तक नया फोर लेन ग्रीनफील्ड राजमार्ग बनाया जाना प्रस्तावित है जिसके अन्तर्गत खंदौली में दो जगह खंदौली-मई रोड़ एवं यमुना एक्सप्रेसवे पुल के समीप उतार चढ़ाव की व्यवस्था प्रस्तावित की गयी है। फाउण्ड्री नगर में स्ट्रीट लाईट कार्यरत न होने, सड़क व नाली-खंरजे टूटे होने तथा कूड़ा सही से निस्तारण न होने की समस्या के निदान के निर्देश दिए गये थे। व्यापारियों द्वारा अवगत कराया गया कि कार्य प्रगति पर हैं लेकिन कूड़ा निस्तारण और यूजर चार्ज लिए जाने की समस्या बरकरार है। साॅलिड वेस्ट मैनेजमेंट और यूजर चार्ज से संबंधित नियमावली से एसोसिएशन को अवगत कराने तथा बैठक कर समस्या का निदान कराने के निर्देश दिए।