आगरालीक्स…आगरा में कैंसर मरीजों के लिए राहत, टाटा मैमोरियल से सिर और गर्दन की सर्जरी में एमसीएच (प्रथम बैच) डाॅ. शिल्पी शर्मा अब आगरा में भी दे रहीं परामर्श, इस हाॅस्पिटल में शुरू कीं ओपीडी सेवाएं
आगरा और आस-पास के क्षेत्र में पिछले दो दशकों में कैंसर तेजी से बढ़ा है। तंबाकू के सेवन से मुंह और गले का कैंसर शिकार बना रहा है। इलाज के लिए मरीजों को मुंबई, दिल्ली और जयपुर के बड़े अस्पतालों में जाना पड़ता है। इस बीच राहत की खबर है। मुंबई के टाटा मैमोरियल से प्रशिक्षित हैड एंड नेक सर्जन और ऑन्कोलॉजिस्ट डाॅ. शिल्पी शर्मा ने आगरा में मरीजों को परामर्श उपलब्ध कराना शुरू कर दिया है। कमलानगर स्थित कैलाश मेडिक्लिनिक में वे माह के हर दूसरे और चौथे बुधवार को दोपहर 12 से 02 बजे तक ओपीडी सेवाएं दे रही हैं।
बता दें कि डाॅ. शिल्पी शर्मा टाटा मैमोरियल हाॅस्पिटल, मुंबई में सिर और गर्दन की सर्जरी में एमसीएच कार्यक्रम के पहले बैच से हैं। यह इस क्षेत्र में सर्वाेच्च सुपरस्पेशियलिटी डिग्री कोर्स है और भारत में पहली बार टाटा मैमोरियल अस्पताल, मुंबई में शुरू किया गया था। उनके 30 से अधिक शोधपत्र राष्ट्रीय-अंतर्राष्ट्रीय पत्रिकाओं में प्रकाशित हो चुके हैं। वर्तमान में वे सेक्टर 90 गुरूग्राम स्थित आरवी सुपर स्पेशियलिटी हाॅस्पिटल में सर्जिकल ओंकोलाॅजी एंड हैड नैक ओंकोसर्जरी विभाग कीं अध्यक्ष होने के साथ ही गेस्ट्रो एवं हैड एंड नैक कैंसर केयर सेक्टर 14 गुरूग्राम में अपनी सेवाएं प्रदान कर रही हैं।
इनके इलाज में है महारत
- सिर और गर्दन के कैंसर का इलाज
- लेजर प्रक्रियाओं सहित सिर और गर्दन के कैंसर के लिए सभी प्रकार की जटिल सर्जरी और पुनःनिर्माण सर्जरी
- मुंह के कैंसर की स्क्रीनिंग, सर्जरी और पुनःनिर्माण
- स्वरयंत्र/आवाज की पेटी की सर्जरी के बाद आवाज की मशीन डालना और उससे संबंधित परेशानियों का निवारण
- थायराइड गाॅइटर (घेंघा), थायराइड कैंसर, पैराटिड (थूक की ग्रंथि) कैंसर की सर्जरी
ऐसे पाएं परामर्श
एमबीबीएस, एमएस, डीएनबी और फैलो के साथ ही सिर और गर्दन की सर्जरी में एमसीएच डाॅ. शिल्पी शर्मा आगरा में कमलानगर स्थित कैलाश मेडिक्लिनिक में माह के हर दूसरे और चौथे बुधवार को ओपीडी कर रही हैं। यहां दोपहर 12 से 02 बजे के बीच पहुंचकर और मोबाइल नंबर 7217606652 पर संपर्क कर उनसे मिला जा सकता है।