Friday , 28 February 2025
Home हेल्थ Agra News: Health checkup of 102 people done in camp of DBRA University…#agranews
हेल्थ

Agra News: Health checkup of 102 people done in camp of DBRA University…#agranews

आगरालीक्स…आगरा के विवि में 102 लोगों की हुईं स्वास्थ्य जांच. कुलपति ने कहा—बुजुर्गों को स्वास्थ्य सेवाएं प्रदान करना हमारी जिम्मेदारी

सामाजिक न्याय और अधिकारिता मंत्रालय, भारत सरकार के निर्देश पर और कम्युनिटी रेडियो एसोसिएशन द्वारा डॉ. भीमराव आंबेडकर विश्वविद्यालय, आगरा के सामुदायिक रेडियो “आगरा की आवाज़” ने अटल वयो अभ्युदया योजना के तहत एक स्वास्थ्य जांच शिविर का आयोजन किया। जिसका 102 लोगों ने लाभ उठाया. यह शिविर “हमारे बुजुर्ग, हमारा अभिमान” रेडियो कार्यक्रम के अंतर्गत आयोजित किया गया था, जिसका उद्देश्य बुजुर्गों को स्वास्थ्य सेवाएं प्रदान करना और उन्हें स्वस्थ जीवन जीने के लिए प्रेरित करना था।

इस शिविर में सभी के लिए विभिन्न स्वास्थ्य सेवाएं प्रदान की गईं, जिनमें ब्लड प्रेशर, मधुमेह और दांतों की जांच शामिल थी। इस शिविर में प्रमुख डॉक्टरों में डॉ. स्पर्श निगम दंत चिकित्सक, डॉ. राजेश कुमार होम्योपैथी, डॉ. राघवचार्य एलोपैथिक और डॉ. सौम्या जैन आयुर्वेदिक शामिल थे। डॉ स्पर्श निगम मरीज द्वारा निशुल्क दांत की दवाएं और संबंधित सामग्री वितरित की गई और साथ ही उन्होंने आज के शिविर में उपस्थित सभी मरीज को एक वर्ष तक निशुल्क परामर्श देने की घोषणा भी की जिसका लाभ पाकर सभी आगंतुक बहुत खुश थे. आपको बता दें की विश्वविद्यालय के स्वामी विवेकानंद खंदारी परिसर में कुलाधीपति आनंदी बेन पटेल से प्रेरणा प्राप्त कर कुलपति प्रो आशु रानी के निर्देशन में आरोग्य केंद्र की शुरुआत हुई. जिसमें मुख्य रूप से आयुर्वेदिक, होम्योपैथिक और एलोपैथिक के डॉक्टर रोजाना सुबह 10 से दोपहर 2:00 बजे तक परामर्श और साथ ही निशुल्क दवाइयां उपलब्ध कराते हैं जिसका फायदा विश्वविद्यालय के सभी छात्र-छात्राएं शिक्षक कर्मचारी और उनके परिवारजन उठाते हैं।

कार्यक्रम की अध्यक्षता प्रो. आशु रानी ने की, जबकि आयोजन समिति में प्रो. अर्चना सिंह रेडियो निदेशिका, पूजा सक्सेना रेडियो कार्यक्रम अधिशासी और प्रो. बृजेश रावत समन्वयक विश्व‌विद्यालय आरोग्य केन्द्र शामिल थे। यह शिविर विश्वविद्यालय आरोग्य केन्द्र, विवेकानन्द परिसर खंदारी, आगरा में आयोजित किया गया था। इस शिविर में बड़ी संख्या में बुजुर्गों ने भाग लिया और स्वास्थ्य सेवाएं प्राप्त कीं। इस अवसर पर प्रो. आशु रानी ने कहा कि बुजुर्गों को स्वास्थ्य सेवाएं प्रदान करना हमारी जिम्मेदारी है। उन्होंने कहा कि हमें अपने बुजुर्गों का सम्मान करना चाहिए और उनकी देखभाल करनी चाहिए। रेडियो निदेशिका प्रो अर्चना सिंह ने बताया की सीनियर सिटीजड के साथ सभी शिक्षक, कर्मचारी, छात्र और उनके परिवार जनों ने भी आज इस स्वास्थ्य जंच शिविर का लाभ उठाया.
शिविर में प्रो संतोष बिहारी, प्रो शरद चंद उपाध्याय आदि उपस्थित रहे.

Related Articles

हेल्थ

Health News: A record was set by performing heart surgery on 8 patients in 20 days under Ayushman Yojana in Shantived Hospital, Agra….#agranwes

आगरालीक्स…आगरा के शांतिवेद हॉस्पिटल में आयुष्मान योजना से हुई सफल जटिल हृदय...

हेल्थ

Agra News: If we want to save 140 crore Indians from heart disease, we have to move from ‘intervention’ to ‘prevention’…#agranews

आगरालीक्स…देश में मृत्यु का सबसे बड़ा कारण हार्ट अटैक, सबसे आम बीमारी...

हेल्थ

Agra News: More than 45 doctors from 10 countries received advanced training in homeopathy in Agra….#agranews

आगरालीक्स…आगरा में 10 देशों के 45 से अधिक चिकित्सकों ने होम्योपैथी में...

हेल्थ

Health News: Five cm short leg made capable of running through operation

आगरालीक्स…एक एक्सीडेंट में मरीज का एक पैर 5 सेमी छोटा हो गया....

error: Content is protected !!