आगरालीक्स...आगरा में दो दिन ‘लू’ का फिर अलर्ट. लेकिन कल हवाओं के साथ हो सकती है बूंदाबांदी. आज का तापमान भी हाई…
आगरा के लोगों ने पूरा मई का महीना प्रचंड गर्मी का सामना किया है. 49 डिग्री सेल्सियस तक अधिकतम तापमान पहुंच गया. जून की शुरुआत हो चुकी है लेकिन गर्मी अभी भी अपने चरम पर है. दोपहर को धूप झुलसा रही है. गर्मी कम होने का नाम नहीं ले रही है. हालांकि पिछले दिनों तेज आंधी के साथ आई बारिश ने तापमान में थोड़ी सी कमी लाई है.
मौसम विभाग के अनुसार रविवार को आगरा का अधिकतम तापमान 43.5 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया जो कि सामान्य से अभी भी अधिक है. वहीं न्यूनतम तापमान 29.7 डिग्री सेल्सियस रहा और ये भी सामान्य से करीब 3 डिग्री सेल्सियस अधिक है.
मौसम विभाग के अनुसार सोमवार को तेज हवाओं के साथ बूंदाबांदी के आसार है लेकिन इसे अगले दो दिन लू पड़ सकती है. लोगों को फिर से लू का सामना करना पड़ सकता है. इससे तापमान एक बार फिर से 46 डिग्री सेल्सियस या उससे अधिक पहुंच सकता है. रात का तापमान भी अभी बढ़ने के आसार हैं.
Maximum Temp(oC) (Recorded. on 02/06/24) 43.5
Departure from Normal(oC) 0.4
Minimum Temp (oC) (Recorded. on 02/06/24) 29.7
Departure from Normal(oC) 2.6