Share Market Live : Sensex slashes 700 point, NIFTY 150 point
आगरालीक्स…Share Market : कारोबार के शुरुआती एक घंटे में ही सेंसेक्स 700 अंक तक गिरा, निफ्टी में भी गिरावट। सबसे ज्यादा गिरावट एक्सिस बैंक के शेयरों में दर्ज की गई । जानें क्या है कारण। ( Share Market Live : Sensex slashes 700 point, NIFTY 150 point)
सोमवार को शेयर मार्केट में गिरावट दर्ज की गई, शुरूआती पहले एक घंटे में संसेक्स 600 अंक तक गिर गया, यह गिरावट 700 अंक तक पहुंच गई। जबकि निफ्टी में 150 अंक से ज्यादा की गिरावट दर्ज की गई।
इजरायल और लेबनान युद्ध हो सकता है कारण
शेयर मार्केट सितंबर में उठान पर था, ऐसे में महीने के आखिरी कारोबारी दिन में सोमवार को अचानक से सेंसेक्स में आई गिरावट के पीछे इजरायल और लेबनान का युद्ध माना जा रहा है। विशेषज्ञों का कहना है कि शाम तक उतार चढ़ाव देखने को मिलेंगे।
इन शेयरों में आई गिरावट
एक्सिस बैंक दो फीसदी की गिरावट
इंडसइंड बैंक डेढ़ फीसदी से ज्यादा
आईसीआईसीआई बैंक
स्टेट बैंक
एचडीएफसी
कोट बैंक