Agra News : Hospital, Hotel, School running in basement may close says Commissioner Amit Gupta #agra
आगरालीक्स….. आगरा में बेसमेंट में चल रहे अस्पताल कराए जाएंगे बंद। हॉस्पिटल में आग से तीन की मौत के बाद जागा प्रशासन, कमिश्नर ने सात दिन में मांगी रिपोर्ट। 53 हॉस्पिटलों में नहीं हैं आग बुझाने के इंतजाम।
आगरा में बुधवार सुबह आर मधुराज हॉस्पिटल, जगनेर में आग लगने से हॉस्पिटल संचालक, उनकी बेटी और बेटे की मौत हो गई थी। इसके बाद से अग्निशमन के इंतजामों में लापरवाही को लेकर प्रशासन सख्त हो गया है।
सात दिन में देनी है रिपोर्ट
कमिश्नर अमित गुप्ता ने एडीए, अग्निशमन विभाग और स्वास्थ्य विभाग को निर्देश दिए हैं कि बेसमेंट में चल रहे अस्पताल, होटल और स्कूलों को चिन्हित करे, सात दिन में इसकी रिपोर्ट दें। इन सभी को सील किया जाएगा, जिससे आर मधुराज की तरह किसी अन्य हॉस्पिटल, होटल और स्कूल में इस तरह की घटना न हो।
53 अस्पतालों में नहीं हैं आग बुझाने के इंतजाम
अग्निशमन विभाग ने 53 हॉस्पिटलों को नोटिस दिए हैं, इन अस्पतालों में आग बुझाने के पर्याप्त इंतजाम नहीं हैं। वहीं, छह हॉस्पिटलों को अतिसंवेदनशील मानते हुए सील करने की संस्तुति की है।