Agra News: Huge shortage of CNG in Agra, most of the pumps became showpiece…#agranews
आगरालीक्स…आगरा में सीएनजी की भारी किल्लत. ज्यादातर पंप बने शोपीस, ग्राहक परेशान. घंटों लाइन में लगने के बाद भी नहीं मिल रही पर्याप्त सीएनजी…
आगरा में इस समय सीएनजी की भारी किल्लत है. अधिकतर पंपों पर सीएनजी उपलब्ध नहीं है और वो शोपीस बने हुए हैं. जहां सीएनजी मिल रही है वहां लंबी—लंबी लाइन में घंटों वाहन चालकों को लगना पड़ रहा है. इसके बावजूद भी पर्याप्त मात्रा में सीएनजी नहीं मिल रही हे. इस मामले में अखिल भारतीय ग्राहक पंचायत ने समाधान की दिशा में कदम बढ़ाते हुए केंद्रीय मंत्री को एक पत्र भेजा है और इसके समाधान की मांग की है.
पंचायत की एक बैठक सोमवार को सुल्तानगंज की पुलिया स्थित कार्यालय पर हुई. इसमें उपभोक्ताओं की समस्या पर चर्चा की गई और इसके समाधान की रूपरेखा तैयार की गई. पंचायत के जिलाध्यक्ष मुरारी लाल गोयल ‘पेंट’ ने कहा कि सीएनजी से चलने वाले वाहन चालकों को पीड़ा हो रही है. उन्हें रात भर लाइन में खड़ा रहना पड़ता है, उसके बावजूद भी पर्याप्त मात्रा में सीएनजी प्राप्त नहीं हो रही है. जिम्मेदार विभाग उदासीन है. उपभोक्ताओं की समस्या को लेकर अखिल भारतीय ग्राहक पंचायत संघर्ष करेगी. ग्राहक पंचायत उपभोक्ताओं को न्याय दिलाने के लिए साथ खड़ी है.
एक लाख से ज्यादा उपभोक्ता, सीएनजी पंपों की उपलब्धता कम
महानगर में सीएनजी पंपों की उपलब्धता ना के बराबर है, जबकि एक लाख से ज्यादा उपभोक्ता हैं. 15 हजार से ज्यादा ऑटो इस तकलीफ को झेल रहे हैं. निर्णय लिया गया है अखिल भारतीय ग्राहक पंचायत इस समस्या से केंद्र सरकार को अवगत कराएगी. इसलिए एक पत्र केंद्रीय पेट्रोलियम, प्राकृतिक गैस मंत्री को भेजा गया है. इसके अलावा एक ज्ञापन जिलाधिकारी को ग्राहक पंचायत देगी. बैठक में जिलाध्यक्ष मुरारी लाल गोयल, संगठन मंत्री प्रदीप लूथरा, सत्येंद्र पाठक, हरिओम गोयल, अशोक अग्रवाल, ऋषभ अग्रवाल, अशोक गुप्ता आदि उपस्थित रहे.