Saturday , 19 April 2025
Home आगरा Agra News: IMA doctors gave 48 hours ultimatum, proposals passed…#agranews
आगरा

Agra News: IMA doctors gave 48 hours ultimatum, proposals passed…#agranews

आगरालीक्स…आगरा में आईएमए के डॉक्टरों ने दिया 48 घंटे का अल्टीमेटम…ईमानदारी से काम करने वाले चिकित्सकों को हमेशा फंसाने के होते हैं काम…प्रस्ताव किए पारित

चिकित्सकों के ऊपर एफआईआर के संबंध में इंडियन मेडिकल एसोसिएशन आगरा की विशेष बैठक आईएमए भवन पर आहूत हुई। अध्यक्ष डा अनूप दीक्षित ने कहा कि किसी भी सूरत में चिकित्सकों के ऊपर पुलिस की ऐसी कार्यवाही स्वीकार नहीं की जायेगी। सुप्रीम कोर्ट के आदेश हैं कि डॉक्टर्स पर बिना सीएमओ का बोर्ड बैठाये कोई fir नहीं होगी और इस सिविल प्रकरण में कैसे 420 का मुक़दमा दर्ज हुआ। इसका आईएमए घोर विरोध करता है।

सचिव डा रजनीश ने कहा कि बहुत अन्याय हो रहा है और हमारे चिकित्सक साथी को भी ऐसे ग़लत लोगों के ऊपर मुक़दमा करना चाहिए। अध्यक्ष निर्वाचित डा पंकज नगायच ने कहा कि आईएमए के सभी लगभग पौने दो हज़ार सदस्य अपने साथियों के साथ है एवं किसी भी सूरत तक आईएमए जाने को तैयार है। डा अर्पित अग्रवाल ने तथ्यपूर्ण रखते हुए बताया कि कैसे ग़लत तरीक़े से उनके ऊपर fir की गई और इनको भी अख़बार के माध्यम से पता लगा. डॉ. अनिल अग्रवाल ने कहा कि किसी भी जाँच की लिमिटेशंस होती हैं और ये fir किसी ना किसी दबाव में की गई है।

डा संजय चतुर्वेदी ने कहा कि हमेशा से ईमानदारी से कार्य करने वाले चिकित्सकों को फ़साने के प्रयास होते हैं। आईएमए सदैव संघर्षरत रही है अपने सदस्यों के लिए। डा मुनीश्वर ने कहा कि ये ग़लत नज़ीर बन रही है कोई भी ऐसे तो चिकित्सकों पर ग़लत आरोप लगाएगा और पुलिस मान लेगी आईएमए पूरा विरोध करता है इसका। डा सुनील शर्मा ने कहा कि और भी अन्य चिकित्सकों पर fir हुई हैं और आईएमए इसका विरोध करता है।

डा सुधीर ढाकरे ने बताया कि कहीं कोई संगठित गिरोह तो नहीं जो मिल कर कई चिकित्सकों को फँसा रहा है इस बात को भी पुलिस ध्यान देना होगा। डा दीपिका गुप्ता ने पैथोलॉजी की रिपोर्ट्स के संबंध मैं उनपर प्रकाश डाला ।बैठक मैं डा मुकेश भारद्वाज डा ललित गुप्ता डा मानवेंद्र शर्मा डा अपराजिता डा रणवीर त्यागी इत्यादि सहित दर्जनों चिकित्सक मौजूद थे।

प्रस्ताव जो पारित हुए
प्रशासन को 48 घंटे का अल्टीमेटम की एफआईआर वापस हो और संबंधित थाना हरिपर्वत के पुलिस अधिकारी का निलंबन या ट्रांसफ़र।
47 घंटे बाद संघर्ष समिति फिर बैठक कर आगे की रूप रेखा बनाएगी।
ऐसी घटनाओं की पुनरावृत्ति ना हो इस हेतु कमिश्नर पुलिस सुप्रीम कोर्ट के आदेशों की प्रति के साथ प्रत्येक थानेमें पत्र अग्रसित हो ।
चिकित्सकों के ऊपर कोई भी केस या उससे संबंधित किसी भी प्रकार के विवाद की जानकारी तुरंत इण्डियन मेडिकल एसोसिएशन को दी जाये एवं आईएमए पदाधिकारियों को साथ लिया जाए!

Related Articles

आगरा

Agra News: Workshop on Food for Mental Health in Mental Health Carnival, Agra

आगरालीक्स…खाना खाते समय टीवी और मोबाइल से दूर रहेंगे तो भोजन का...

आगरा

Agra News: Special prayers were held in the churches of Agra on Good Friday…#agranews

आगरालीक्स…आगरा के गिरिजाघरों में गुड फ्राइडे पर विशेष प्रार्थनाएं हुईं. प्रभु ईसा...

आगरा

Agra News: Agra in the grip of severe heat, temperature reaches 42 degree Celsius…#agranews

आगरालीक्स…भीषण गर्मी की चपेट में आगरा, तापमान 42 डिग्री सेल्सियस तक पहुंचा....

आगरा

Agra News: An initiative to empower women entrepreneurship, ‘She Will’ organization shared the secret of business success…#agranews

आगरालीक्स…आगरा में अपना नया बिजनेस स्टार्टअप शुरू करने वाली म​हिलाओं को दी...

error: Content is protected !!