आगरालीक्स…आगरा में यू—ट्यूबर शोभित निर्वाण दूर करेंगे स्टूडेंट्स के सामने आने वाली चुनौतियां. गायत्री पब्लिक स्कूल में होगा Interactive Session – Unbeatable
गायत्री पब्लिक स्कूल की शास्त्रीपुरम युनिट में एक जून को सुबह दस बजे फेमस यू—ट्यूबर शोभित निर्वाण द्वारा इंटेरेक्टिव सेशन—अनबीटेबल का आयोजन किया जा रहा है. इसका मुख्य विषय स्टूडेंट्स के समक्ष आने वाली चुनौतियां जैसे कि अध्ययन के विषयों का चुनाव और व्यवसाय के विकल्पों के बारे में उचित जानकारी का अभाव के विषय पर विस्तृत रूप से चर्चा करना तथा उन चुनौतियों का किस प्रकार सामना करते हुए एक सुनहरे भविष्य का निर्माण करना रहेगा. इस सत्र की रूपरेखा मुख्य रूप से कक्षा दसवीं एवं बारहवीं के स्टूडेंट्स को केंद्रित करते हुए बनाई गई है. आगरा के सभी स्कूलों में पढ़ने वाले स्टूडेंट्स इस सेशन में आ सकते हैं.
सीट बुक करने के लिए स्टूडेंट्स नेचीे दिए गए लिंक पर क्लिक करें:—
https://insider.in/unbeatable-all-india-meetup-by-shobhit-nirwan-agra-june1-2022/event
शोभित निर्वाण के बारे में जानिए
शोभित निर्माण एक फेमस यूट्यूबर एवं युवा आइकन है जिन्हें लाखों की संख्या में स्टूडेंट्स फॉलो करते हैं. शोभित ने अपने इंजीनियरिंग के प्रथम सेमेस्टर (आईआईटी वडोदरा) में अपना यू—ट्यूब चैनल लॉन्च किया तथा पहले ही वर्ष में एक लाख सबस्क्राइबर का आंकड़ा पार किया तथा आज यह संख्या 15 लाख के आंकड़े को पार कर चुकी है. मात्र 18 वर्ष की उम्र में वह आर्थिक रूप से स्वतंत्र हैं तथा स्टूडेंट्स का मार्गदर्शन करते हैं. शोभित ने एजुकेटर, कंटेंट क्रिएटर एवं एक्पलोरर के रूप में अपनी पहचान बनाई है. इनका मुख्य उद्देश्य निस्वार्थ भाव से वंचितों की मदद करना तथा उन्हें शिक्षित करना है.