आगरालीक्स…आगरा में कल तेज बारिश हो सकती है. मौसम विभाग ने जताए आसार. जानें आज कितना रहा तापमान और आने वाले दिनों का मौसम अपडेट
आगरा में तेज बारिश के आसार जताए गए हैं. मौसम विभाग के अनुसार गुरुवार को आगरा में बारिश हो सकती है. दिनभर बादल भी छा सकते हैं. इससे गर्मी से राहत बरकरार रहेगी और तापमान में भी कमी आएगी.
मौसम विभाग के अनुसार बुधवार को आगरा का अधिकतम तापमान 35.8 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया जो कि सामान्य से 7 डिग्री सेल्सियस कम रहा तो वहीं न्यूनतम तापमान 23.4 डिग्री सेल्सियस रहा और ये भी सामान्य से 4 डिग्री सेल्सियस कम रहा.