आगरालीक्स…भव्य रूप लेने लगा संजय प्लेस में बन रहा जनक महल. झूले और खानपान की स्टॉल्स की जगह भी हुई निश्चित. जनकपुरी समिति में अब इन समाजसेवियों को भी मिली जिम्मेदारी…
आज जनकपुरी महोत्सव आयोजन समिति की बैठक में राजा जनक बने पीएल शर्मा एवं अध्यक्ष मुरारी प्रसाद अग्रवाल ने जनकपुरी महोत्सव के कार्यक्रम को और अधिक भव्य रूप देने और सामाजिक भागीदारी देने के उद्देश्य से समिति का विस्तार किया. इसके क्रम में शहर के प्रमुख व्यवसायी एवं समाजसेवी डवी सरीन, मुख्य संयोजक एवं सुनील शर्मा को संयोजक के रूप में समिति से जोड़ा गया है. महेश उपाध्याय मुख्य सरंक्षक, पूरन डावर एवं कमल केसरवानी विशिष्ट सरंक्षक के तौर पर समिति का सहयोग करेंगे. बीके गर्ग, मोहित दादू, अजय बंसल, रंजना बंसल, देवेश गर्ग, नरेश जैन सरंक्षक बने हैं. साथ ही एलडी अग्रवाल, सरजू बंसल, श्याम सुंदर माहेश्वरी,आशीष आर्य, उमेश गर्ग, संदीप आनंद, विशिष्ट सदस्य घोषित किए हैं. मनोरमा गुप्ता को मंत्री बनाया गया है.
अध्यक्ष मुरारी प्रसाद अग्रवाल ने बताया कि जनकपुरी की तैयारियां तेज़ी से चल रही हैं. सजावट के सभी कार्य जैसे गेट, लाइट एवं साउंड तय कर दिए हैं. साथ ही भव्य झांकियां और बढ़ाई जा रही हैं, जिससे हर पार्किंग में आकर्षक दृश्य नज़र आयेगा. फ़ूड कोर्ट और डिस्प्ले स्टाल भी बनाये जा रहे हैं. जिससे महोत्सव में आने वाले दर्शनार्थी और अधिक आकर्षित होंगे. समिति के मीडिया प्रभारी गजेंद्र शर्मा व अनिल रावत ने बताया कि मंच के सांस्कृतिक कार्यक्रम तय कर दिये गये हैं. समिति की ओर से ही जूता मार्केट में झूलों एवं खानपान स्टाल के साथ—साथ सांस्कृतिक कार्यक्रमों के लिए अलग से मंच बनाया जा रहा है. जहां भजन आदि के कलाकार प्रस्तुति देंगे जिसके संयोजक उपाध्यक्ष रणजीत सामा हैं.