Agra News: job opportunities for youth of Agra, Employment fair is being held on 27th May…#agranews
आगरालीक्स…आगरा के युवाओं के लिए नौकरी के अवसर. 27 मई को रोजगार मेला लग रहा है. 20 से अधिक कंपनियों द्वारा दो हजार से अधिक रिक्त पदों के लिए होंगे इंटरव्यू…
आगरा के युवाओं के लिए नौकरी के अवसर हैं. 27 मई को बल्केश्वर स्थित राजकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान (आईटीआई) में रोजगार मेला लगने जा रहा है. सेवायोजन विभाग द्वारा लगाए जा रहे इस रोजगार मेले में 20 से अधिक नियोजकों द्वारा दो हजार से अधिक रक्त पदों के लिए पात्र अभ्यर्थियों के इंटरव्यू लिए जाएंगे. इनमें चयनित अभ्यर्थियों को बेहतर कार्य अवसर के साथ अच्छा वेतन भी मिलेगा. यह रोजगार मेला 27 मई को सुबह दस बजे से लगेगा. इसमें शामिल होने के लिए अभ्यर्थियों को सेवायोजन पोर्टल पर अपना रजिस्ट्रेशन अनिवार्य रूप् से कराना होगा.
ये कंपनियां हुई रजिस्टर्ड
जिओ लाइफ केयर मैनपावर सर्विस
नैटूर टेक्नीकल ट्रेनिंग फाउंडेशन
कंस्ट्रक्शन स्किल ट्रेनिंग इंस्टीट्यूट
आईटीएम एजुकेट
शिकायत पर कई कंपनियां कीं ब्लैकलिस्ट
कई अभ्यर्थियों की शिकायत थी कि कई कंपनियों द्वारा उन्हें चुनने के बाद ठीक से रोजगार नहीं दिया गया और उन्हें परेशान किया गया. इस पर सहायक निदेशक सेवायोजन एपी शुक्ल ने बताया कि शिकायत को गंभीरता से लिया गया और ऐसी कंपनियों को ब्लैकलिस्ट कर दिया गया है. इनमें पुखराज हेल्थकेयर प्रा. लि., एक्सजेंट एक्वा, यशबीज प्रा. लि. एमकेडी क्रॉप साइंस मेक आर्गेनिक इंडियाज आदि हैं.