आगरालीक्स…Agra News : आगरा में इनर रिंग रोड पर हादसा, कार डिवाइडर से टकराई। दूल्हे के भाई सहित दो की मौत। ( Agra News : 25 year old groom brother & one other died after car hit divider on Inner Ring road in Agra #Agra )
अमेठी के रहने वाले 25 साल के पम्मी, 45 साल के महेंद्र शुक्ला, 44 साल के रजनीकांत शुक्ला, 20 साल के करण और 24 साल के जितेंद्र कार से दिल्ली के लिए रवाना हुए। ये सभी पम्मी के भाई की शादी में दिल्ली जा रहे थे। इनर रिंग रोड पर रहन कला टोल प्लाजा से पहले कार डिवाइडर से टकराने के बाद नीचे खाई में गिर गई।
हादसे में दूल्हा के भाई सहित दो की मौत
हादसे के बाद चीख पुकार मचने पर स्थानीय लोग आ गए, उन्होंने कार में फंसे लोगों को बाहर निकाला। हादसे में दूल्हे के भाई पम्मी और महेंद्र शुक्ला की मौत हो गई। कार सवार तीन लोग घायल हैं।