Agra News: ‘Kisse Agra Se’ gave the message of ‘Best out of Waste’…#agranews
आगरालीक्स… ‘किस्से आगरा से’ ने दिया ‘बेस्ट आउट ऑफ वेस्ट’ का संदेश. आर्किटेक्ट्स कॉन्फ्रेंस आर्कीकौन-2023 में छाईं स्टॉल
होटल जेपी पैलेस में आर्किटेक्ट्स एसोसिएशन आगरा द्वारा आयोजित तीन दिवसीय इंटरनेशनल आर्किटेक्ट्स कॉन्फ्रेंस आर्कीकौन-2023 में में आर्किटेक्ट्स एसोसिएशन आगरा द्वारा ‘बेस्ट आउट ऑफ वेस्ट’ की अवधारणा को सपोर्ट किया गया। इस क्रम में सामाजिक संस्था “किस्से आगरा से” ने “बेस्ट आउट ऑफ बेस्ट” और “री-यूज” पर आधारित बच्चों की प्रतियोगिता आयोजित की।
बच्चों ने उपयोगी वस्तुएं बनाकर अपनी सर्जनात्मक प्रतिभा का प्रदर्शन किया। इन बच्चों द्वारा बनाए गए इन प्रॉडक्ट्स को प्रदर्शनी में एक स्टॉल पर दिखाया गया जो विजिटर्स के लिए खासे आकर्षण का केंद्र रहे। वही इंटीरियर डिजाइनिंग पर आधारित दिल्ली से प्रकाशित और एस ए फरीदी द्वारा संपादित मासिक पत्रिका एमजीएस भी आर्किटेक्ट्स के लिए आकर्षण का केंद्र रही।