आगरालीक्स…आधार कार्ड में कितनी बार बदलवा सकते हैं अपना नाम, जानें कौन सी चीज कितनी बार हो सकती है अपडेट…
आधार कार्ड हमारे देश का अब एक जरूरी डॉक्यूमेंट है. इसमें कई जानकारियां जैसे आपका नाम, मोबाइल नंबर, जेंडर और पता होती है. इन चीजों में बदलाव होने पर आधार में इसे अपडेट कराना जरूरी रहता है. कई लोगों के नाम में गलती आ जाती है तो कइयों के मोबाइल नंबर में. ऐसे में लोगों को इनमें बदलाव करने के लिए आधार केंद्र पर जाना होता है. हालांकि आधार कार्ड में कोई भी बदलाव कराने की एक तय सीमा होती है. जैसे आप सिर्फ दो ही बात आधार कार्ड में अपना नाम अपडेट कर सकत हैं.
नाम के अलावा जन्मतिथि को आप केवल एक बार ही बदल सकते हैं. वहीं अगर एड्रेस की बात करें तो आप कितनी भी बार अपडेट कर सकते हैं. आधार कार्ड में जेंडर चेंज करने की भी सुविधा है और अगर इसमें आप कोई बदलाव चाहते हैं तो इसके लिए भी एक बार इसे बदल सकते हैं.

अगर आप नाम, जन्मतिथि और जेंडर को कई बार बदलवाना चाहते हैं तो इसके लिए आपको आधार के क्षेत्रीय कार्यालय में फिर जाना होगा. इसके बलए आपको help@uidai.gov.in. पर ईमेल करना होगा. फिर आपको बदलाव का कारण बातना होगा और ये भी मेंशन करना होगा कि आप इसे क्यों करना चाहते है. इसके बाद संबंधित डिटेल्स और उसका प्रूफ देना हेागा. क्षेत्रीय कार्यालय को लगा कि आपकी अपील सही है तो फिर इसके लिए मंजूरी देगा और अगर आपकी अपील सही नहीं लगी तो फिर मंजूरी नहीं मिलेगी.
अगर आपका सही मोबाइल नंबर आधार कार्ड में अपडेट नहीं है तो फिर पहले तो आपको इसके लिए आधार कार्ड सेंटर जाना होगा. अगर मोबाइल नंबर अपडेट है तो फिर आप कुछ बदलाव आनलाइन भी कर सकते हैं. आधार केंद्र पर जाने पर आपको बायोमैट्रिक अपेडेट के लिए 100 रुपये देना होगा जबकि डेमोग्राफिक अपडेट के लिए 50 रुपये चार्ज देना होगा. हालांकि सरकार 14 जून तक आधार को आनलाइन अपडेट करने पर कोई शुल्क नहीं ले रही है.