Agra News : Man refuse to live with wife in father house #@agra
आगरालीक्स …आगरा की हाईप्रोफाइल फैमिली का अजीबो गरीब मामला, बहू सास ससुर के साथ रहना चाहती है, बेटा अपनी पत्नी के साथ माता पिता के साथ रहने को तैयार नहीं।

आगरा की पॉश कॉलोनी कमला नगर का मामला परिवार परामर्श केंद्र पहुंचे। मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, काउंसर डॉ. अमित गौड़ का कहना है कि बेटा अपनी बहू के साथ माता पिता के साथ रह रहा था लेकिन अब बेटे ने बहू के साथ माता पिता के साथ रहने से इन्कार कर दिया है।
ये कारण बताया
बेटे का कहना है कि उसकी पत्नी ससुर यानी उसके पिता से ज्यादा बात करती है, यह उसे पसंद नहीं है। इसलिए वह अपने साथ पिता को रखना नहीं चाहता है। इस पर बहू ने तर्क दिया कि मैं अपने सास ससुर को अपने माता पिता की तरह से मानती हूं और सेवा कर रही हूं, इसमें क्या परेशानी है।
इस तरह बनी बात
काउंसिलिंग की गई बेटे ने पिता के साथ रहने से इन्कार कर दिया। बेटा बहू पिता के साथ नहीं रहेंगे, इस शर्त पर युवक अपने साथ पत्नी को ले गया।