Video News : Shiva Temple collapse in Shimla, 50 devotees buried underneath #shimla
शिमलालीक्स …दर्दनाक, अधिकमास के अंतिम सोमवार पर शिमला में भारी बारिश से भूस्खलन के कारण शिव मंदिर ढहा, 50 श्रद्धालु दबे, शिमला, सोलन में तबाही, वीडियो के लिए क्लिक करें।

अधिकमास के अंतिम सोमवार को शिमला के समरहिल क्षेत्र स्थित शिव मंदिर में सुबह से ही श्रद्धालुओं की भीड़ लगी हुई थी। यहां बीते 24 घंटे से भारी बारिश हो रही है, इसके कारण भूस्खलन होने लगा है। सुबह जब शिव मंदिर में श्रद्धालु पूजा कर रहे थे उसी समय मंदिर ढह गया। चीख पुकार के बीच श्रद्धालुओं को मलबे से बाहर निकालने का काम शुरू किया गया।
नौ शव निकाले गए
मलबे में दबे श्रद्धालुओं को निकालने के लिए रेस्क्यू आपरेशन चल रहा है। अभी तक नौ शव निकाले जा चुके हैं, मलबे से लोगों को बाहर निकालने में टीमें जुटी हुई हैं।
जगह जगह भूस्खलन
भारी बारिश के कारण हिमाचल प्रदेश में जगह जगह भूस्खलन हो रहा है। गाड़ियों पर पेड़ और पत्थर गिर रहे हैं, लोगों को सुरक्षित स्थानों पर पहुंचाया जा रहा है। कई रास्ते बंद हो गए हैं।