आगरालीक्स…आगरा के बल्केश्वर में अतिक्रमण हटाने पहुंची नगर निगम की टीम. पार्षद ने किया विरोध. अभद्रता का आरोप. विरोध में दुकानें और सब्जी मंडी की बंद…
आज आगरा के बल्केश्वर में उस समय हलचल मच गई जब नगर निगम की टीम सब्जी मंडी व बाजारों में अतिक्रमण हटाने के लिए पहुंची. टीम द्वारा यहां पर लगने वाली ठेल ढकेलों को हटाया जा रहा था. इस पर सूचना पर पार्षद हरिओम गोयल बाबा पहुंच गए. उन्होंने नगर निगम की इस कार्रवाई का विरोध किया. पार्षदने कहा कि पेनल्टी के रूप में रसीदें काट दी गई तो फिर यह कार्रवाई क्यों की जा रही है. इ पर सेनेटरी इंस्पेक्टर रचना गुप्ता से पार्षद का वाद—विवाद भी हो गया. पार्षद का आरोप है कि रिटायर्ड सेना के जवान ने उन पर डंडा तान दिया और गाली गलौच भी की गई.
विरोध बढ़ता देख पार्षद के पक्ष में क्षेत्रीय दुकानदार भी आ गए. और उन्होंने फल सब्जी व दुकानदारों ने अपनी दुकानें बंद कर दीं. पार्षद का कहना है कि गरीब दुकानदारों व ढकेल वालों से सेनेटरी इंस्पेक्टर जबरन वसूली करती हैं मना करने पर मोटे चालान काटे जा रहे हैं. अभद्रता से गुस्साए पार्षद ने इसकी शिकायत थाना कमला नगर में दर्ज कराई है. वहीं सेनेटरी इंस्पेक्टर रचना गुप्ता भी अपनी टीम के साथ थाने पहुंची और उन्होंने भी शिकायत दर्ज कराई है. पुलिस का कहना है कि मामले की जांच की जा रही है.