आगरालीक्स…बॉक्सिंग, बास्केटबॉल, फुटबॉल में बच्चों ने किया जबरदस्त प्रदर्शन. होराइजन कंपटीशन स्कूल में उत्साह के साथ मनाया राष्ट्रीय खेल दिवस
होराइजन कंपटीशन स्कूल, रोहता, आगरा में राष्ट्रीय खेल दिवस बड़े ही उत्साह और जोश के साथ मनाया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ संस्थान के निदेशक डॉ अंकुर काबरा एवं प्रधानाचार्य गायत्री वासवानी ने मेजर ध्यानचंद की प्रतिमा पर पुष्पांजलि अर्पित करते हुए की।
इस अवसर पर निदेशक ने छात्रों का उत्साहवर्धन किया एवं प्रधानाचार्या ने छात्रों को संबोधित करते हुए कहा कि मेजर ध्यानचंद जी हॉकी के महानतम खिलाड़ी थे उन्हें हॉकी पर जादूगर भी कहा जाता था खेल जगत में उनके योगदान के लिए प्रतिवर्ष 29 अगस्त को राष्ट्रीय खेल दिवस के रूप में मनाया जाता है।
खेल दिवस के इस अवसर पर विद्यालय में बॉक्सिंग, बास्केटबॉल फुटबॉल, वॉलीबॉल आदि खेल प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया जिसमें छात्रों ने उत्साह के साथ बढ़ – चढ़कर हिस्सा लिया और अपना जबरदस्त प्रदर्शन दिया।