Agra News: No feeling of cold even after the first week of November has passed. Today’s temperature in Agra is also more than 33 degree Celsius…#agranews
आागरालीक्स…नवंबर का पहला सप्ताह बीतने के बाद भी ठंड का अहसास नहीं. आगरा में आज का तापमान भी 33 डिग्री सेल्सियस से अधिक. जानिए क्या है कारण, जिससे सर्दी आने का टाइम बढ़ा
नवंबर माह की शुरुआत के साथ ही सर्दी का अच्छा खास अहसास होना शुरू हो जाता था लेकिन इस बाद नवंबर माह के 10 दिन बीत चुके हैं लेकिन तापमान अभी भी सामान्य से अधिक बना हुआ है. दिन में निकल रही तेज धूप के कारण अभी भी दोपहर को गर्मी महसूस हो रही है. रात के समय में भी लोग फुल स्पीड में पंखा चलालकर सो रहे हैं.
मौसम विभाग के अनुसार रविवार को आगरा का अधिकतम तापमान 33.2 डिग्री सेल्सियस रहा जो कि सामान्य से 2.2 डिग्री सेल्सियस अधिक रहा. वहीं न्यूनतम तापमान 18.7 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया हैऔर ये भी सामान्य से 4.6 डिग्री सेल्सियस अधिक है.
पहाड़ों पर शुरू नहीं हुई बर्फबारी
हर साल नंवबर के पहले सप्ताह में 2000 से 4000 मीटर के बीच के हिमालयी क्षेत्रों में बर्फबारी शुरू हो जताी थी लेकिन इस समय उत्तराखंड में दुनिया के सबसे ऊंचाई पर बने तुंगनाथ मंदिर में भी बर्फ का एक कतरा नजर नहीं आ रहा है. इस मंदिर की ऊंचाई समुद्र तल से 4000 मीटर है. यही स्थिति उत्तराखंड में स्थित चारों धाम यानी केदारनाथ, बद्रीनाथ, गंगोत्री, यमुनोत्री की है. इन क्षेत्रों में भी इस समय तापमान मैदानी इलाकों जैसा है. ये हालात मानसून के बाद होने वाली बारिश कम होने से बने हैं.
मौसम विभाग के अनुसार सितंबर के बाद यहां सामान्य से 90 प्रतिशत तक कम बारिश हुई है. इसके चलते तापमान अचानक बढ़ा. यही कारण है कि नवंबर में भी पहाड़ों का यह हिस्सा सूना है. पश्चिमी विक्षोभ के कारण से उच्च हिमालयी क्षेत्रों में तापमान सामान्य से 2—3 डिग्री ज्यादा चल रहा है. ठंड उतनी नहीं पड़ रही है जितनी इन दिनों में हुआ करती थी. दिन के समय गर्मी महसूस हो रही है.
Past 24 Hours Weather Data
Maximum Temp(oC) (Recorded. on 10/11/24) 33.2
Departure from Normal(oC) 2.2
Minimum Temp (oC) (Recorded. on 10/11/24) 18.7
Departure from Normal(oC) 4.6