Agra News: Nostalgia, bonhomie, gratitude: Anand Engineering College alumni reminisce the good old days
आगरालीक्स…अमेरिका, इंग्लैंड, स्वीडन, मलेशिया, सिंगापुर से आए 200 छात्र, एक—दूसरे को गौर से देखा, पहचाना फिर उत्साह से गले मिले, आनंद इंजीनियरिंग कॉलेज में पुरानी यादें हुईं ताजा
आगरा में आनंद इंजीनियरिंग कॉलेज की एलुमनाई मीट बेहद जोशीले माहौल में हुई। अमेरिका, इंग्लैंड, स्वीडन, मलेशिया, सिंगापुर से आए 200 से अधिक छात्र कैंपस में एकत्रित हुए। वे कैंपस में घूमे, छात्रावासों को निहारा, शरारतों पर बात की और कॉलेज जीवन की सभी भूली—बिसरी यादों को एक बार फिर समेटा।
समारोह का उदघाटन शारदा ग्रुप के वाइस चेयरमैन वाईके गुप्ता, कार्यकारी उपाध्यक्ष वीके शर्मा, आनंद इंजीनियरिंग कॉलेज के निदेशक डॉ. शैलेंद्र सिंह, कुलसचिव धर्म सिंह, मनीष गुप्ता आदि ने दीप प्रज्ज्वलित कर किया। वाइस चेयरमैन श्री गुप्ता ने देश—विदेश से आए पूर्व छात्रों को उनका बहुमूल्य समय निकालकर नए छात्रों से मिलने और अपने अनुभवों का लाभ उन्हें प्रदान करने के लिए आभार प्रकट किया। निदेशक डॉ. शैलेंद्र सिंह ने आग्रह किया कि अपनी जिम्मेदारी मानते हुए पुराने छात्र कॉलेज और छात्र हित में शिक्षा और गुणवत्ता सुधार के अपने सुझाव कॉलेज प्रबंधन के साथ हमेशा साझा करते रहें।
डीजीएम परियोजना प्रबंधक भारत इलेक्टिकल लिमिटेड शलभ अग्रवाल, डाटा आर्किटेक्ट एक्सेंचर संजीव कुमार, एजीएम टी/क्लस्टर हेड, एनर्जी इफिशिएंसी सर्विसेज लिमिटेड आलोक मिश्रा, असिस्टेंट वाइस प्रेसिडेंट बैंक आॅफ अमेरिका दुर्गेश सिंह और आगरा वनस्थली विद्यालय के निदेशक मनीष कुमार मित्तल समेत प्रतिष्ठित एलुमनाई सम्मानित किए गए।
छात्र कल्याण के डीन अतुल नारंग ने एलुमनाई मीट के उद्देश्यों को उजागर किया। वहीं छात्रों ने गीत—संगीत की धुन पर मौज मस्ती की और पुराने शिक्षकों के साथ सेल्फी ली। छात्र कल्याण के सहयोगी डीन प्रो. मोहम्मद आरिफ ने छात्रों, फैकल्टी स्टाफ को धन्यवाद ज्ञापित किया।
इस अवसर पर डीन एकेडमिक डॉ. रविंद्र जैन, डीन रिसर्च डॉ. विनय शर्मा, डॉ. हिमांशु विजय, डॉ. मनु महरोत्रा, डॉ. रचना खुराना, डॉ. रवि पाठक, डॉ. अमन सचेदवा, राहुल अग्रवाल, डॉ. अचल तोमर, डॉ. संजीव ठाकुर, डॉ. अमित शर्मा आदि मौजूद थे।