आगरालीक्स…आगरा में अब पुलिसकर्मियों से अभद्रता. थाना प्रभारी और महिला कांस्टेबल के साथ हाथापाई. इंस्पेक्टर की वर्दी फाड़ी, तीन हिरासत में
आगरा में मंगलवार को पुलिसकर्मियों के साथ अभद्रता और मारपीट का मामला सामने आया है. एक मामले की शिकायत पर पहुंची पुलिस के साथ महिलाओं ने हमला कर दिया. थाना प्रभारी और महिला कांस्टेबल के साथ हाथापाई कर डाली और इंस्पेक्टर की वर्दी फाड़ दी. थाना प्रभारी के हाथ में चोट आई है. पुलिस ने इस मामले में तीन लोगों को हिरासत में लिया है.
थाना पिनाहट प्रभारी नीरज पंवार ने बताया कि डौकी में रहने वाली गोलो देवी थाने पर पहुंची. गोलो देवी ने बताया कि उनकी बेटी राधा को पिनाहट के विप्रावली में रहने वाले ससुराली परेशान कर रहे हैं. वह अपने पति के साथ बेटी से मिलने ससुराल गई तो वहां उन्हें बेटी से नहीं मिलने दिया गया और अभद्रता की गई है.
इस पर थाना प्रभारी महिला कांस्टेबल के साथ विप्रावली गांव में पहुंचे. यहां राधा के ससुराली जुट गए और पुलिस का विरोध करने लगे. उन्होंने अपनी बहू राधा को घर से निकाल दिया था और उस पर बदचलन का आरोप लगाते हुए घर में न रखने को कहा. इस पर थाना प्रभारी ने समझाने का प्रयास किया तो आरोप है कि वहां मौजूद लोग उग्र हो गए. महिला कांस्टेबल मोबाइल से वीडियो बनाने लगी तो इस पर महिलाओं ने महिला कांस्टेबल के साथ अभद्रता की और खींचतान करते हुए उसकी जेब से मोबाइल निकाल लिया.
थाना प्रभारी ने महिला कांस्टेबल को बचाने का प्रयास किया तो उन पर भी मारपीट करने लगे. उनकी वर्दी खींच दी जिससे वह फट गई और इंस्पेक्टर के हाथ में नुकीली चीज लगने से चोट लग गई. काफी देर तक यहां हंगामा चलता रहा. पुलिस ने इस मामले में तीन लोगों को हिरासत में लिया है. आरोपियों के खिलाफ एकशन लिया जा रहा है.