Agra News: Round Table celebrated Children Day with school children…#agranews
Agra News: Now people below 21 years of age will not get liquor in UP…#agranews
आगरालीक्स…आगरा सहित पूरे यूपी में अब इन लोगों को नहीं मिलेगी शराब. तस्करी और ओवर रेटिंग की शिकायत पर होगा तुरंत एक्शन
आगरा सहित अब पूरे यूपी में 21 साल से कम आयु वालों को किसी भी स्थिति में शराब नहीं दी जाएगी. ये बात आबकारी राज्यमंत्री (स्वतंत्र प्रभार) नितिन अग्रवाल ने समीक्षा बैठक में दिए. उन्होंने वित्तीय वर्ष 2023—24 में 50 हजार करोड़ रुपये राजस्व जुटाने के निर्देश दिए हैं. सोमवार को अधिकारियों के साथ बैठक में उन्होंने कहा कि नवंबर तक 27,340.97 करोड़ रुपये राजस्व मिला है जो बीते वर्ष मिले राजस्व से करीब 10 फीसदी ज्यादा है.
उन्होंने कहा कि 21 वर्ष से कम आयु वालों को किसी भी दशा में शराब की बिक्री नहीं की जाए. उन्होंने कानपुर में राजस्व लक्ष्य कम होने पर वहां के उप आबकारी आयुक्त से 15 दिन में रिपोर्ट देने को कहा. इसके आलवा उन्होंने आगरा, मथुरा, लखनऊ हाइवे से बुंदेलखंड हाइवे के माध्यम से मिर्जापुर होते हुए सोनभद्र के रास्ते शराब की तस्करी पर विशेष निगाह रखने को कहा. उन्होंने सख्त निर्देश दिए कि किसी भी स्थिति में तस्करी न होने पाए. ओवर रेटिंग की शिकायतें मिलने पर तत्कार कार्रवाई के निर्देश दिए.