आगरालीक्स…आगरा—लखनऊ एक्सप्रेस वे पर तेल की लूट. बाल्टी—बोतल में भरकर ले गए लोग….तेल से भरे टैंकर और बस में हुई टक्कर. दो यात्री घायल
आगरा—लखनऊ एक्सप्रेस वे पर बुधवार को तेल की लूट मच गई. बुधवार सुबह तेल से भरे टैंकर और बस में टक्कर हो गई. बस में सवारियां थीं. एक्सीडेंट के बाद चीख पुकार मच गई. वहीं टक्कर के बाद टैंकर क्षतिग्रस्त हो गया और उसमें से तेल निकलने लगा. इस पर आसपास के लोगों को जब इसकी जानकारी हुई तो वो बाल्टी, कैन, बोतल आदि लेकर यहां पहुंच गए और तेल लूटकर ले जाने लगे. सूचना पर पहुंची पुलिस ने ग्रामीणों को वहां से हटाया. हादसे में दो सवारियां घायल हो गईं.
आगरा आ रही थी बस
बुधवार सुबह करीब साढ़े सात बजे लखनऊ की तरफ से एक बस सवारियां लेकर आगरा की ओर आ रही थी. थाना फतेहाबाद क्षेत्र के अंतर्गत आगरा लखनऊ एक्सप्रेस वे पर बस आगे चल रहे रिफाइंड तेल से भरे टैंकर से टकरा गई. इससे बस में बैठी सवारियों में चीख पुकार मच गई. हादसे में दो सवारियां घायल हुई हैं.
तेल लूटने की मच गई होड़
वहीं बस की टक्कर से टैंकर का पिछला हिस्सा क्षतिग्रस्त हो गया और उसमें से तेल बहने लगा. इस पर बड़ी संख्या में ग्रामीण हाथों में बाल्टी, ड्रम और केन लेकर मौके पर पहुंच गए. इनमें बच्चे से लेकर बड़े तक शामिल थे. सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंच गई. पुलिस ने सख्ती दिखाते हुए ग्रामीणों को वहां से हटाया और घायलों को उपचार के लिए अस्पताल भेजा है.