Agra News: Orthopedics experts of SN in Agra gave lectures in IOACON -2023 Lucknow…#agranews
आगरालीक्स…आगरा में एसएन के हड्डी रोग विशेषज्ञों ने IOACON -2023 लखनऊ में दिए नी रिप्लेसमेंट, हिप रिप्लेसमेंट, स्पोटर्स इंजरी पर व्याख्यान.. 5000 हड्डी रोग विशेषज्ञों में आगरा के ये डॉक्टर हुए शामिल
एसएन मेडिकल कॉलेज आगरा के प्रधानाचार्य डॉ प्रशांत गुप्ता सभी विभागों को शोध कार्यों के लिए प्रेरित करते हैं। मेडिकल कॉलेज के हड्डी रोग विभाग के संकाय सदस्यों द्वारा IOACON -2023 लखनऊ में आयोजित कॉन्फ्रेंस में एस एन मेडिकल कॉलेज का प्रतिनिधित्व किया गया ।
हड्डी रोग विभाग के विभाग अध्यक्ष डॉ अमृत गोयल द्वारा नी रिप्लेसमेंट की कार्यशाला में व्याख्यान दिया। उन्होंने हिप रिप्लेसमेंट पर भी व्याख्यान दिया। डॉ रजत कपूर द्वारा स्पोर्ट्स इंजरी पर व्याख्यान दिया गया।
कॉन्फ्रेंस में हड्डी रोग विभाग के डॉ बृजेश शर्मा एवं डॉ के. एस. दिनकर द्वारा व्याख्यान दिए गए। विभाग अध्यक्ष डॉक्टर अमृत गोयल ने बताया कि यह कॉन्फ्रेंस कॉन्फ्रेंस दिनांक 13 से 17 दिसंबर तक आयोजित हुई, जिसमे लगभग 5000 हड्डी रोग विशेषज्ञों ने भाग लिया।