Agra News: Partly cloudy sky in Agra but now there is less chance of rain…#agranews
आगरालीक्स….आगरा में कल से फिर मौसम बदलेगा. बादल छाएंगे लेकिन बारिश के चांस कम. तापमान फिर से बढ़ेगा…जानें आज का मौसम अपडेट
आगरा में बारिश का अभी तक जो अलर्ट था वह मौसम विभाग ने एक बार फिर से बदल दिया है. अब आगरा में आसमान साफ रहने की उम्मीद मौसम विभाग ने जताई है. मौसम विभाग के अनुसार कल से बादल तो छाएंगे लेकिन बारिश के चांस बहुत कम हैं. इससे एक बार फिर तापमान में बढ़ोतरी होगी. अभी तो जो तापमान 30 डिग्री सेल्सियस तक चल रहा है वह आने वाले दिनों में 35 डिग्री सेल्सियस तक पहुंच सकता है. इसके अलावा रात के तापमान में भी बढ़ोतरी के आसार हैं.
आज सुबह से ही आगरा के आसमान पर काले बादलों का डेरा लगा रहा लेकिन बारिश नहीं हुई. हल्की बूंदाबांदी कहीं-कहीं हुईं लेकिन बारिश को लेकर जिस हिसाब का अलर्ट था वह बिल्कुल भी नहीं दिखाई दिया. मौसम विभागे अनुसार शुक्रवार को शहरक ा अधिकतम तापमान 30.2 डिग्री सेल्सियस रहा जो कि सामान्य से चार डिग्री सेल्सियस कम रहा तो वहीं न्यूनतम तापमान 24.6 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया और ये अभी भी एक डिग्री सेल्सियस अधिक है.