आगरालीक्स…. शहीद सैनिक लोकेंद्र सिंह तोमर के अंतिम दर्शन को उमड़ा सैलाब. पार्थिव शरीर पहुंचते ही लगे भारत माता की जय के जयकारे…आकाशीय बिजली गिरने से हुई थी मौत….
आकाशीय बिजली गिरने से आगरा के एक लाल की बारामूला गुलमर्ग में एलएसी पर तैनाती के दौरान जान चली गई. घटना की जानकारी पर परिवार में कोहराम मच गया. रविवार दोपहर को शहीद सैनिक का पार्थिक शरीर गांव पहुंचा तो अंतिम दर्शनों के लिए लोगों की भीड़ उमड़ पड़ी. पार्थिव शरीर पहुंचते ही हजारों लोग उनके अंतिम दर्शन को बेताब दिखाई दिए. जहां—जहां से पार्थिव शरीर गुजरा वहां—वहां हजारों लोग भारत माता की जय के जयकारे लगाते हुए शहीद के अंतिम दर्शन कर रहे थे. घर से सेना के शहीद जवान के शरीर को तिरंगा यात्रा के साथ अंत्येष्टि स्थल तक ले जाया गया. इससे पहले मिलिट्री अस्पताल में डीएम व अन्य अधिकारियों ने शहीद जवान के भावभीनी श्रद्धांजलि दी.
बता दें कि कश्मीर के गुलमर्ग में तैनात भदरौली के लाल 32 वर्षीय लोकेंद्र सिंह तोमर की एलएसी पर तैनाती थी. जहां शुक्रवार देर रात बिजली गिरने से लोकेंद्र बुरी तरह से झुलस गए. उपचार के दौरान उनकी सांसें थम गईं. जिसके बाद 18 राजपूताना राइफल्स के जवान का सोमवार दोपहर बाद सैनिक सम्मान के साथ यहां अंतिम संस्कर किया गया. लोकेंद्र सिंह तोमर के पिता किसान महाराज सिंह तोमर और मां कंबोदी देबी हैं. लोकेंद्र वर्ष 2011 में भर्ती हुए थे और चार साल बाद 2015 मतें नकी शादी जरार की रहने वाली ललिता से हुई थी. उनके दो बच्चे 4 वर्षीय अभी और दो वर्षीय अर्पिता है. सिपाही के शहीद होने से परिवार में कोहराम मच गया.